संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद में गुरूवार सुबह से सीजन की सबसे तेज बारिश हुई । स्थिति ये हो गई कि सुबह 9 बजे सड़कों पर अंधेरा छा गया। पहले काले बादल घुमड़कर आए, फिर तेज बारिश होने लगी। कैला भट्टा इलाके में तेज बारिश के चलते दुकान के बाहर रखे कई फ्रिज गलियों में बहने लगे।
इस वजह से गर्मी से थोड़ा निजात तो मिली है। लेकिन कूडा निस्तारण की समस्या झेल रहे गाजियाबाद वासी पहले ही शहर में लगे कूड़ेे के अंबार से परेशान थे लेकिन बारिश के चलते लोनी, कविनगर, खोड़ा, इंदिरापुरम सहित कई इलाकों में जलभराव होनेे से लोगों की परेशानी डबल हो गई हैं। गौशाला अंडरपास में करीब 20 फीट पानी भर गया। राजनगर एक्सटेंशन में दीवार गिरने से लंबा जाम लग गया। गाजियाबाद के ज्यादातर इलाके पानी से डूबे नजर आए। और तो और, नगरायुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी घुस गया।
बेसमेंट की दीवार गिरी
राजनगर एक्सटेंशन में गौर ग्लोबल सोसाइटी के पास एक बड़े हिस्से में बेसमेंट खोदा जा रहा था। उसकी दीवार तेज बारिश में ढह गई है। इसका कुछ मलबा रोड पर आ गिरा है। इस वजह से राजनगर एक्सटेंशन की एक रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई है। यहां की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। राजनगर एक्सटेंशन रोड गाजियाबाद को दिल्ली से भी जोड़ती है। हजारों नौकरीपेशा सुबह इसी रोड से दिल्ली के लिए निकलते हैं, जो जाम में फंसे हुए हैं।
गाजियाबाद-मोदीनगर-मेरठ रोड पर भारी जलभराव हो गया है। दरअसल, इस रोड पर रैपिडएक्स ट्रेन का काम चल रहा है। इस वजह से सड़क का एक हिस्सा एनसीआरटीसी ने लिया हुआ है। बारिश के चलते यहां दलदल जैसे हालात बन गए। मोदीनगर थाने में अंदर तक पानी भर गया। यही स्थिति मोदीनगर तहसील की नजर आई।
खंभे का करंट बारिश के पानी में उतरा, गाय की मौत
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में बृजविहार कॉलोनी के गेट पर एक गाय की करंट से मौत हो गई। बिजली के खंभे में करंट उतर रहा था, जो बारिश के पानी में दौड़ गया। वहां गाय करंट की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। तीन घंटे से गाय का शव वहीं पड़ा हुआ है। सूचना देने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा है।
तस्वीरों में देखिए बारिश का हाल…