संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की सेंट्रल रेंज टीम ने एक शातिर मोबाइल फोन झपटमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 मोबाइल फोन बरामद किए है जिन्हेंव लोगों से झपटमारी कर छीना गया था।
आरोपी पहले भी चोरी व झपटमारी के 9 मामलों में शामिल रहा है उसकी गिरफ्तारी से फोन झपटमारी के छह मामलों को सुलझा लिया गया है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में इंसपेक्टरर संजय कुमार की टीम के एसआई सुभाष, प्रधान सिपाही विजय, जय सिंह, समंदर, रौशन और सिपाही परवीन ने मोबाइल झपटमार मो. साहिल उर्फ सोहेल, मोतिया खान, पहाड़गंज से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपी झपटमारी के अलावा छीने गए व चोरी किए गए मोबाइल फोन खरीदता भी है। वह अन्य मोबाइल फ़ोन झपटमारों द्वारा छीने गए मोबाइल खरीदता था फिर उन्हें नेपाल भेजता था।
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि अपने सहयोगियों कन्नू और सोहेल के साथ कई झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आगे पूछताछ में संभल, उत्तर प्रदेश निवासी उसने नाजिम के बारे में भी खुलासा किया, जो छीने/चोरी किए गए मोबाइलों को खरीदता है और इन फोनों को अपने नेटवर्क के माध्यम से नेपाल और बांग्लादेश भेजता है। उसने यह भी खुलासा किया कि वह इन मोबाइल फोनों को नाजिम को सौंपने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहा था। पुलिस टीम ने उसके कब्जेफ 25 मोबाइल फोन बरामद किए जिनमें से अधिकांश सैमसंग, ओप्पो और विवो कंपनी के हैं।