संवाददाता
गाजियाबाद । नूरनगर सिहानी में कमिनरेट ऑफिस बनाने के लिए रास्ता साफ हो गया। नगर निगम इसके लिए करीब ढ़ाई हजार वर्ग मीटर जमीन देने जा रहा है। इस जमीन का सर्वे कर नगर निगम प्रशासन की ओर से डीएम के माध्यम से सहमति प्रस्ताव यूपी सरकार के पास भेज दिया।
कमिश्नरेट ऑफिस के लिए जिला प्रशासन लंबे समय से जमीन की मांग कर रहा था। कई जगह जमीन की तलाश की जा रही थी। गत दिनों जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम की ओर से राजनगर एक्सटेंशन के गांव नूर नगर सिहानी के पास जमीन की तलाश की गई थी। पता चला कि यहां करीब ढ़ाई हजार वर्ग मीटर जमीन है। इस जमीन का स्वामित्व भी नगर निगम के पास है।
गत दिनों कमिश्नरेट की ओर से डीएम के माध्यम से एक पत्र नगर निगम को भेजा गया था। जिसमें इस जमीन की मांग ऑफिस बनाने के लिए की गई थी। नगर निगम के प्रॉपर्टी विभाग का कहना है कि जमीन की पेमाइश कराने और खसरा खतौनी के हिसाब से जमीन का यूज क्या है इसकी पूरी डिटेल प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा गया है। ताकी यह जमीन पुलिस विभाग को दी जा सके।