संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा के जबरन वसूली और किडनैपिंग दस्ते ने पिछले साल शाहदरा इलाके में एक आभूषण विक्रेता से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात में वांछित ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर का रहने वाला राजू उर्फ रियाजुद्दीन है । उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने बीस हजार का ईनाम घोषित किया था। आरोपी को सहायक आयुक्त सुशील की देख रेख में इंस्पेक्टर विकास राना और उनकी टीम के उप-निरीक्षक मनोज, सहायक उप-निरीक्षक संजीव तोमर, प्रधान सिपाही दीपक त्यागी, सुशील, अनुज और सिपाही निशांत ने गिरफ्तार किया।
बता दें कि मोहन पार्क शाहदरा निवासी देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने शिकायत की थी कि वह केनरा बैंक के पास, बाबरपुर मार्केट, वेस्ट रोहताश नगर, दिल्ली में एक आभूषण की दुकान चलाता है। 1 अक्टूबर 2022 की सुबह, ग्राहक मानशी अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से दुकान खोलने का अनुरोध किया। उसने सुबह-सुबह अपनी ज्वैलरी शॉप खोली और मानसी अग्रवाल उसकी दुकान पर पहुंची । इसी दौरान आरोपी राजू उर्फ रियाजुद्दीन अपने साथी फरमान के साथ दुकान में घुसा और शटर नीचे खींचकर शिकायतकर्ता के हाथों से दुकान की चाबी छीनने लगा व पिस्तौल निकाल कर शिकायतकर्ता पर तान दी। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी का हाथ पकड़ा, तो आरोपी राजू उर्फ रियाजुद्दीन ने गोली चला दी । उसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को पिस्तौल की बट से मारा और उसकी जेब से 20,000 रुपए सहित एक बैग लूट कर भाग गए। मानशी अग्रवाल से पूछताछ की गई और पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अपने प्रेमी फरमान और राजू उर्फ रियाजुद्दीन के साथ मिलकर ज्वैलरी शॉप को लूटने की साजिश रची गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आरोपी मानसी अग्रवाल और फरमान को गिरफ्तार किया था। आरोपी राजू उर्फ रियाजुद्दीन, निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था व साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
अपराध शाखा की टीम ने लूट के तौर-तरीकों का गहन अध्ययन किया व तकनीकी/मानवीय सूचनाएं एकत्र की। आरोपी व्यक्ति राजू उर्फ रियाजुद्दीन, निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के सभी संभावित ठिकानों की निगरानी की गयी जिसके बाद टीम ने बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के इलाके में जाल बिछाया गया और आरोपी राजू ऊर्फ रियाजुद्दीन को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। आरोपी राजू पहले भी 13 मामलों में शामिल रह चुका है।