संवाददाता
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिंदू धर्म सेना ने हिन्दू लड़कियों की कम होती संख्या के पीछे लव जिहाद का आरोप लगाया है. संगठन ने इसके खिलाफ मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले हिंदू लड़कों को 11,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की.
लव जिहाद पर नया विवाद खड़ा करते हुए दक्षिणपंथी संगठन ‘धर्म सेना’ ने गुरुवार को मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले हिंदू लड़कों को 11,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
धर्म सेना के संस्थापक और प्रमुख योगेश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम संगठन ‘लव जिहाद’ चला रहे हैं, हिंदुओं को आगे आकर अपने लड़कों को मुस्लिम लड़कियों से शादी करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा. अग्रवाल ने कहा कि यह कदम लड़कियों की आबादी को बनाए रखना सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन के कारण हिन्दू लड़कियों की संख्या कम हो रही है.
उन्होंने कहा, “अगर कोई हिंदू युवक, जो एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता है, उससे शादी करने का फैसला करता है, तो धर्म सेना सभी व्यवस्था करेगी और साथ ही 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी देगी. अब समय आ गया है कि हम अपनी बेटियों को बचाएं. साथ ही हिंदू परिवारों में मुस्लिम लड़कियों को स्वीकार करते हैं.”
धर्म सेना जबलपुर में एक पुराना हिंदू संगठन है जिसमें 200 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. यह संगठन पहले भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा था, लेकिन बाद में इसने दोनों से नाता तोड़ लिया.
अग्रवाल ने कहा कि देश भर में ‘लव जिहाद’ के जरिए मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू लड़कियों को लुभाने की कथित बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह राशि 11 हजार रुपये होगी लेकिन अगर वे कहीं से आर्थिक मदद की व्यवस्था कर लेते हैं तो इनाम बढ़ा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश में हिंदू लड़कियों की आबादी में कमी आई है और इस समय यह पहल एक बहुत जरूरी कदम है. अग्रवाल हाल ही में जबलपुर की एक हिंदू लड़की के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिसने एक मुस्लिम युवक से शादी की थी. लड़की ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई थी.