संवाददाता
नई दिल्ली। फरवरी महीने में दिल्ली के मोरी गेट इलाके में हुई एक ट्रैवल एजेंट की हत्या के आरोप में स्पेशल सेल ने पूर्व सैनिक संजेश चौहान का गिरफ्तार किया हैं। आरोपी को इटावा (यूपी) के एक गांव से पकड़ा गया है, जहां वह छिपा हुआ था।
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि साउथ रेंज के एसीपी अतर सिंह की टीम के एसीपी शिव कुमार की देखरेख में फरार अपराधी संजेश कुमार चौहान उर्फ फौजी (उम्र 39 वर्ष) निवासी ग्राम मनपुरा, जिला. इटावा, यूपीको इटावा से गिरफ्तार किया गया। वह 7 फरवरी 2023 को मेरी गेट इलाके में ट्रेवल एजेंट अखिलेश तिवारी की हत्या के बाद फरार चल रहा था। आरोपी थाना सब्जी मंडी, दिल्ली से इस सनसनीखेज हत्याकांड में वांछित था। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।
स्पेशल सेल की टीम को फरार आरोपी संजेश चौहान के बारे में इटावा में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस जानकारी को मैनुअल और टेक्नीकल सर्विलांस से लगातार कन्फर्म करने के बाद जानकारी की पुष्टि हो गई। इसके बाद इंसपेक्टर शिवकुमार की टीम ने संजेश चौहान का इटावा जिले के आवारी गांव से गिरफ्तार कर लिया जहां वह अपनी बहन के घर छिपा था।
पूछताछ में पता चला कि संजेश चौहान दिल्ली-इटावा-कानपुर रूट पर चार बसों का संचालन कर रहा था। मृतक अखिलेश तिवारी ट्रैवल एजेंट था, जिसका ऑफिस मोरी गेट इलाके में है और वह संजेश चौहान द्वारा चलाई जा रही बसों का टिकट बुक करता था। अखिलेश तिवारी उसी रूट पर अपनी बस चलाना चाहते था, जिससे संजेश नाराज हो गया। इसके अलावा उनके बीच करीब डेढ लाख रूपए का लेन देन भी था। जिसका वो भगुतान नहीं कर रह था। इस कारण संजेश ने अखिलेश तिवारी की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार उसने अपने दो सहयोगियों एक गैंगस्टर उदयवीर उर्फ बाबा, और विष्णु के साथ 6 और 07 फरवरी की रात में अखिलेश तिवारी के कार्यालय पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
संजेश चौहान जनवरी 2021 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। इसके बाद चार बसें खरीदीं और दिल्ली-इटावा-कानपुर रूट पर इन बसों का संचालन शुरू किया। इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार उदयवीर उर्फ बाबा यूपी के इटावा का कुख्यात अपराधी है और पहले से 50 आपराधिक मामलों में शामिल है। आरोपी व्यक्तियों द्वारा हत्या करने के लिए रखी गई पिस्तौल की व्यवस्था संजेश चौहान ने की थी। उनके अन्य सहयोगी विष्णु को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी संज्ञान में आया है कि संजेश चौहान जनवरी 2023 में यूपी के इटावा में चोट पहुंचाने और डराने-धमकाने के एक अन्य मामले में शामिल है। आरोपी व्यक्तियों द्वारा हत्या करने के लिए रखी गई पिस्तौल की व्यवस्था संजेश चौहान ने की थी। उनके अन्य सहयोगी विष्णु को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।