संवाददाता
गाजियाबाद । छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हिन्दू साम्राज्य दिवस का आयोजन करने जा रहा है। एकप्रेसवार्ता के दौरान आरएसएस के महानगर कार्यवाहक मनमीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नवयुग मार्किट में 4 जून को शाम पांच बजे से शुरू होगा।
सबसे पहले श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर समिति की ओर से शिवाजी महाराज का जलाभिषेक कराया गया। इसके उपरांत 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए बलिदान पथ नवयुग मार्केट पर समाप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑर्गनाइजर समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक प्रफुल्ल केतकर व इतिहासकार डॉ. ओमेन्द्र रतनु होंगे। वे छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन व हिन्दू राष्ट्र की स्थापना को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें शिवाजी, जीजाबाई का स्वरूप धारण कर बच्चे प्रस्तुति देंगे।
साथ ही शिवाजी महाराज के जीवन के प्रमुख अंशों को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, वहीं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के दृश्य को मंचित किया जाएगा और अंत में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्यभिषेक होगा। महानगर के संघ चालक धुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर ओजपूर्ण कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
आरएसएस प्रतिवर्ष इस क्षण को भव्य रूप से मनाता आ रहा है। इस बार और भी भव्य स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रेेसवार्ता में सह विभाग संघ चालक कैलाशचंद, राजेन्द्र व विपिन त्यागी मौजूद रहे।