संवाददाता
गाजियाबाद। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल विभूति खंड गोमतीनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई गुरूवार को कार्यशाला में महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ भी उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नवनिर्वाचित महापौर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने सभी महापौर व नगर आयुक्त को उत्साहित किया।
शहर में स्वच्छता को लेकर धरातल पर कार्य कर सफाई मित्रों को समय से वेतन देने तथा उन्हें उत्साहित करने के लिए योजना बनाने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी को बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। कार्यशाला में स्वच्छता को लेकर उत्साहित किया गया। महापौर व नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में शहर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसमें शहर वासियों से भी सहयोग की अपील की गई है।