लोगों ने देखा तो सडक पर फेंककर फरार हुए, लिंक रोड़ पुलिस ने दबोचे दो आरोपी
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में गुरुवार रात 20 वर्षीय युवती को कार में किडनैप करके दो युवकों ने उसे दिल्ली और गाजियाबाद की सड़कों पर एक घंटे तक घुमाया। कार के अंदर मारपीट की, दांत से काटा। आरोपियों ने इस दौरान शराब पी और युवती को लाइटर से जलाने की कोशिश भी की। लोगों के इकट्ठा होने पर दरिंदगी का प्रयास कर रहे आरोपी उसको हाईवे पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कैब ड्राइवर हैं।
घरों में आया का काम करती है युवती
पीड़ित युवती लिंक रोड इलाके में ब्रजविहार डबल स्टोरी की रहने वाली है। वो घरों में आया (बच्चों को पालना) का काम करती है। युवती के पिता ने बताया,’मेरी बेटी गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे काम से घर लौट रही थी। रास्ते में ब्रजविहार पुलिया स्थित कौशिक नर्सिंग होम के पास कार सवार दो युवकों ने बेटी को जबरन रोक लिया। उन्होंने मेरी बेटी को जबरन घसीटते हुए कार में बैठा लिया और मारपीट की। इसमें उसका सिर फट गया। आरोपियों ने मेरी बेटी के कपड़े फाड़ दिए। उसके साथ जबरदस्ती भी की।’
दिल्ली पुलिस के पीछा करने पर भागे
कार सवार आरोपी इस युवती को पहले गाजियाबाद से दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ले गए। वहां कुछ राहगीरों ने कार में संदिग्ध हरकत देखी तो दिल्ली पुलिस को फोन किया। दिल्ली पुलिस ने पीछा शुरू किया तो आरोपी वहां से कार लेकर भाग गए और गाजियाबाद में NH-9 स्थित गौड़ पार्क के पास आ गए। यहां उन्होंने सड़क किनारे कार खड़ी की हुई थी। पीड़िता के पिता ने बताया,’वो मेरी बेटी को बार-बार पेट्रोल से जलाने की धमकी दे रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने एक मिनट के लिए योजना विहार ठेके के पास गाड़ी रोकी और वहां पर बंद कार के अंदर शराब पी।
पीड़िता ने शीशे पर हाथ मारे, तब पब्लिक को चला पता
गाड़ी लॉक की हुई थी, इसलिए पीड़िता उसे खोल नहीं पा रही थी। जब पीड़िता ने कार के शीशे पर कई दफा हाथ मारा तो यहां पर लोग इकट्ठा हो गए। इसमें एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया, जबकि दूसरा भाग गया। यूपी-112 कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। आरोपी और पीड़िता को पुलिस थाना इंदिरापुरम ले गई। वहां से मामला थाना लिंक रोड का निकला तो दोनों को वहां ले जाया गया। एक आरोपी की पहचान पर दूसरे को भी कुछ देर बाद पकड़ लिया गया।
कैब ड्राइवर हैं दोनों आरोपी, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
पकड़े गए आरोपी कुशांत और प्रिंस तिवारी हैं। दोनों ब्रिजविहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने सेलेरियाें कार भी बरामद कर ली है। पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों पर सेक्शन-342, 354(ख), 323 और 506 में FIR कराई है। पुलिस ने बताया कि आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि पीड़िता पूर्व में कुशांत के घर में किराए पर रहती थी। इसलिए दोनों में पूर्व से जान-पहचान थी। पीड़िता की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति से तलाक हो गया। इस वजह से वो अपने मायके में रह रही है।
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे आरोपियों की सही मंशा क्या थी? कहीं कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी? डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चन्द्र यादव का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।