संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की पूर्वी रेंज सेंकेंड टीम ने पाक्रिंग विवाद और निगम चुनाव की रंजिश में हुए एक हत्याकांड में शामिल दो वांछित अपराधी संजू और संदीप को गिरफ्तार कर जहांगीर पुरी में हुए सनसनी खेज बिजेन्द्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद का भाई है। उसने एमसीडी चुनाव की रंजिश में भाई के विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार के भाई की हत्या की थी।
बता दें कि भलस्वा इलाके में कांग्रेस नेता के भाई बिजेंद्र यादव उर्फ बबली जब सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए भलस्वा गांंव के पास आया था तो उसे दो लोगों ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामलें थाना जहांगीर पुरी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 22 मई का था।
अपराध शाखा के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि पूर्वी रेंज सेकेंड की टीम के हैड कांस्टेबल अमरजीत को सूचना मिली थी कि जहांगीर पुरी हत्याकांड के वांछित आरोपी आई.एस.बी.टी., कश्मीरी गेट के पास किसी से मिलने आने वाले हैं ।
एसीपी राज कुमार साहा ने जानकारी मिलने के बाद इंसपेक्टर उमेश सती के नेतृत्व में एएसआई रहीशुद्दीन, लुकमान, अरविंद, विनोद कुमार, हैड कांस्टेबल अमरजीत, परीक्षित और विकास की टीम को आरोपियों को पकडने की जिममेदारी सौंपी।
आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए स्थानीय और तकनीकी मदद ली गई व आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान संजू, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम भलस्वा, दिल्ली और संदीप पंवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी जहाँगीर पुरी, दिल्ली के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने थाना जहांगीर पुरी, दिल्ली के हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
पूछताछ में पता चला कि मृतक बिजेंद्र यादव और आरोपी संजू यादव के बीच डेढ़ साल पहले किसी बात पर दुश्मनी हो गई थी। बिजेन्द्र के भाई राहुल यादव उर्फ डीपी ने आरोपी संजू के साथ पार्किंग को लेकर झगडा हो गया था। आरोपी संजू यादव ने बिजेंद्र यादव से इस घटना के बारे में शिकायत की लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद राहुल यादव ने संजू यादव को फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी और धमकी दी।
यह विवाद दिल्ली नगर निगम में पार्षद के चुनाव के दौरान और बढ़ गया। आरोपी संजू यादव के भाई को आम आदमी पार्टी से टिकट मिला और वह चुनाव जीत गया। वहीं मृतक के भाई को भी कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला था, लेकिन वह चुनाव हार गया। चुनाव के दौरान मृतक बिजेंद्र यादव ने आरोपी संजू यादव को धमकाने की कोशिश भी की थी।
इसी बीच आरोपी संजू यादव को पता चला कि मृतक बिजेंद्र यादव उसे व संदीप पंवार को खत्म करने की योजना बना रहा है | आरोपी संजू यादव और आरोपी संदीप पंवार अच्छे दोस्त है और उनका जहांगीर पुरी में वाटर प्लांट सप्लाई का बिजनेस है। इसके बाद उन्होंने बिजेंद्र यादव को खत्म करने का फैसला किया।
संजू भलस्वा, दिल्ली का रहने वाला है। इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए उसने दिल्ली के थाना जहांगीर पुरी हत्याकांड में शामिल आरोपी संदीप पंवार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। जबकि संदीप पंवार संजू के साथ साझेदारी में के-ब्लॉक जहांगीरपुरी में वाटर प्लांट चलाता हैं।