संवाददाता
नई दिल्ली। क्राइम ब्राच एंटी रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल ने मयूर विहार इलाके से सनलाइट कालोनी में हाईवे रॉबरी करने के बाद फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि 5 अक्टूबर 2013 को जीवन नगर, महारानी बाग निवासी मनोज वर्मा रात को 9.30 बजे महारानी बाग बस स्टैंड पर वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्तियो ने उसे कार में नोएडा के लिए लिफ्ट दी। कुछ दूर चलने के बाद कार में दो और लोग सवार हो गए। चारों लोगों ने मिलकर पिस्तौल और चाकू की नोंक पर पीड़ित मनोज पर हमला कर दिया व उसकी नकदी लूट ली और पीड़ित का एटीएम कार्ड पिन सहित ले कर विभिन्न एटीएम से पैसे निकाल लिए। उन्होंने पीड़ित को धर्मशिला अस्पताल, न्यू अशोक नगर, दिल्ली के पास फेंक दिया।
अगले दिन इस मामले में थाना सनलाइट कॉलोनी में लूट का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे इस मामले में जमानत मिल गई। बाद में, वह अदालत के सामने पेश नहीं हुआ जिस कारण कोर्ट द्वारा भगौडा अपराधी घोषित कर दिया गया।
हैड कांस्टेबल ललित चौधरी को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि भगौडा अपराधी विपिन कोटला गांव, मयूर विहार, दिल्ली में कही छिपकर रह रहा है । विपिन की सूचना पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंसपेक्टर के.के. शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे एसआई मानवेंद्र, हैड कांस्टेबल सुनीत, कपिल राज ललित चौधरी को शामिल किया गया। टीम ने कोटला गांव, मयूर विहार में छापेमारी करके विपिन नाम के भगौडे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपिन मयूर विहार, डिफेंस कॉलोनी, सनलाइट कॉलोनी, वसंत कुंज, साकेत, और पांडव नगर थानों में भी अपराधों में शामिल रहा है।