latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

अफसोस: गाजियाबाद में कद्दावर नेताओं की लंबी फौज फिर भी जिले में नहीं दिला पाए वंदेभारत को स्‍टॉपेज

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को PM नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 292 किलोमीटर की दूरी के रास्ते में पांच स्टॉपेज हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार गाजियाबाद को वंदेभारत से महरूम रखा गया है। यहां इसका कोई स्टॉपेज नहीं है। जबकि दिल्ली से उत्तराखंड तक यूपी के तीन जनपद पड़ते हैं, जहां ये वंदेभारत रुकेगी। गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और विधायकों की लंबी फौज होने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज यहां नहीं दिला पाए। इससे रेलयात्री मायूस हुए हैं।

सबसे पहले वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल समझिए
देहरादून से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पहुंच जाएगी। दिल्ली से वापसी में यही ट्रेन शाम 5.50 बजे चलेगी और रात 22.35 बजे दोबारा देहरादून पहुंच जाएगी। रास्ते में इनके स्टॉपेज मेरठ सिटी स्टेशन, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार होंगे। ये बुधवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे।

पहले दिल्ली-वाराणसी, अब दिल्ली-दून रूट पर गाजियाबाद नजरअंदाज
जब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की तैयारी हुई तो इसके स्टॉपेज सिर्फ मेरठ, टपरी (सहारनपुर) और हरिद्वार रखे गए थे। केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने अप्रोच लगाई और रेल मंत्री से कहकर मुजफ्फरनगर का स्टॉपेज ऐन वक्त पर स्वीकृत करा लिया। इधर, उत्तराखंड में भी एक स्टॉपेज रुड़की बढ़ गया। गाजियाबाद को इससे अछूता कर दिया गया है। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरती है, लेकिन उसका स्टॉपेज भी गाजियाबाद नहीं रखा गया। अब दिल्ली-देहरादून रूट वाली वंदेभारत से भी गाजियाबाद को अलग रखा गया है।

रोज गुजरती हैं 400 ट्रेनें, इसलिए महत्वपूर्ण है गाजियाबाद स्टेशन
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है। यहां से रोजाना 400 ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें करीब 200 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका स्टॉपेज गाजियाबाद में है। गाजियाबाद से देश की दो बड़ी रेल लाइन होकर गुजरती हैं। इसमें एक दिल्ली-हावड़ा रूट है और दूसरा रूट गाजियाबाद-हापुड़-मुरादाबाद-लखनऊ होते हुए पूर्वांचल-बिहार तक जाता है। गाजियाबाद में कुल छह प्लेटफॉर्म हैं। दिल्ली-हावड़ा ट्रैक की ज्यादातर लॉन्ग रूट रेलगाड़ियां गाजियाबाद में रुककर चलती हैं।

लोग बोले- गाजियाबाद को स्टॉपेज मिले
मैकेनिकल इंजीनियर प्रखर शुक्ला ने कहा, वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद में भी कराया जाए। इससे गाजियाबाद-नोएडा के यात्रियों को फायदा होगा, वरना हर बार की तरह दिल्ली ही भागना पड़ेगा। शिशुपाल ने गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह को टवीट करते हुए लिखा है कि वंदेभारत का स्टॉपेज गाजियाबाद में करवा दीजिए, जिससे एनसीआर के लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com