संवाददाता
नई दिल्ली। अमन विहार इलाके में पिछले साल एक महिला की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो इनामी अपराधियों को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20,000/- रु. का इनाम घोषित था। इनमे से एक आरोपी पहले भी छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि साल 2022 में थाना अमन विहार, दिल्ली में फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में, थाना अमन विहार में हत्या का मामला दर्ज था । जांच के दौरान, यह पाया गया कि एक आरोपी व्यक्ति की बहन ने दीपक (मृतक के बेटे) के साथ इंटर-रिलिजन विवाह किया था और वह अपने घर से कुछ गहने लेकर दीपक के घर चली गई थी। मामले को सुलझाने के लिए लड़की के भाई सलमान और आमिर अन्य साथियों के साथ दीपक के घर गए, लेकिन वहां झगड़ा हो गया व उन्होंने दीपक की मां पर गोली चला दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना में शामिल चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अरमान और अजहर नाम के दो आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार थे। प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपए रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था ।
अपराध शाखा की एनडीआर एक टीम को अरमान और अजहर नाम के इनामी अपराधियों का पता लगाने और पकड़ने का काम सौंपा गया था, जो हत्या के इस मामले में अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे।प्रा
प्त सूचनाओं के आधार पर, यह पता चला कि आरोपी व्यक्ति घटना से पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रह रहे थे और यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने मोबाइल नम्बर और ठिकाने बदल रहे हैं। अंत में कड़ी मेहनत के बाद टीम आरोपी व्यक्तियों के वर्तमान ठिकानों का पता लगाने में सफल रही।
डीसीपी अमित गोयल ने एसीपी उमेश बर्थवाल की निगरानी में इंस्पेक्टर विवेक मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे एसआई सम्राट कातियान, तनिश कुमार, अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुधीर, सतपाल, सुशील, ओम प्रकाश और संजय शामिल थ। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारे और दोनों आरोपी व्यक्तियों, अरमान और अजहर को क्रमशः मौजपुर, दिल्ली और मुराद नगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों का नाम अरमान, उम्र 25 वर्ष और अजहर, उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी गगन विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश पता चला व उन्होंने उपरोक्त मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की।
आरोपी अरमान के खिलाफ थाना साहिबाबाद में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के पांच व थाना फर्श बाजार, दिल्ली में चोरी का एक मामला दर्ज है।
अरमान पेशे से ड्राइवर है जबकि अजहर दिहाड़ी मजदूरी है आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध करता था।