विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। मोदी सरकार का 2.0 भी गांव से शहर तक, युवाशक्ति से नारीशक्ति तक, नौकरीपेशा से व्यापारी तक और गरीब से लेकर बुजुर्गों तक के कल्याण के नाम रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा मिली जीत और नौ साल में चलाई गईं योजनाएं न सिर्फ हिट रहीं, बल्कि उनकी उपलब्धियों की गूंज देश-प्रदेश की सरहदों को लांघकर विदेशों तक जा पहुंची। यह पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन का ही कमाल है कि जब दुनियाभर के देश अर्थव्यवस्था के संकट के दौर से गुजर रहे हैं, तब भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनोमी बना। भारत का विजयी डंका दुनिया में तो बजा ही, देश में भी सबको साथ लेकर सबका सर्वांगीण विकास करने, सभी तरह की कनेक्टिविटी को तेज रफ्तार देने, युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने का ही सुपरिणाम है कि इन नौ सालों में ही हर कोई कह रहा है कि मेरा देश बदल रहा है। मेरा देश विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है और मेरा देश लोगों के जीवन को खुशहाल बना रहा है।
बीजेपी 30 मई से महासंपर्क अभियान में बताएगी- मोदी है तो मुमकिन है
मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी 30 मई से 30 जून तक देशभर में महासंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी की योजना व्यापक स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों, बुद्धिजीवियों, विजनरी यूथ ऑयकान, नारीशक्ति और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से संपर्क करने की है। दरअसल, आज हर देशवासी यह तो महसूस करने ही लगा है कि हर संकट की घड़ी में यदि मोदी है तो उसका समाधान भी मुमकिन है। यदि मोदी है तो देश का, युवाओं का, नारीशक्ति का और हर वंचित-शोषित-पीड़ित वर्ग का उत्थान भी मुमकिन है। बीजेपी महासंपर्क अभियान में बताएगी कि अगर हम नौ साल में इतनी दूर तक पहुंच सकते हैं। तो कल्पना कीजिए कि अगले पांच साल में देश कितना आगे जा सकता है।
लोकसभावार अभियान: सवा लाख से ज्यादा विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा
इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की रैलियां होंगी। तीन सौ से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जन सभाएं होंगी। जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक भी शामिल होंगे। देश भर में सवा लाख से ज्यादा विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों और सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ संपर्क/वार्ता करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे। अभियान के दौरान पार्टी के सभी सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन करना, लाभार्थियों का सम्मेलन करना और 21 जून को योगा दिवस पर कार्यक्रम करना शामिल है। इसके साथ ही 23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर सकते हैं। मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा और प्रचार सामग्री वितरित होगी।
उपलब्धियां बताने के साथ ही भविष्य की रणनीति के लिए लिया जाएगा फीडबैक
मोदी सरकार का संकल्प है कि अगले दो साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। अमृतकाल में इस संकल्प की सिद्धि के लिए सारे प्रयास हो रहे हैं। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भविष्य में भी जनता का ऐसा ही आशीर्वाद और समर्थन मिलता रहे, इसके लिए भाजपा देशभर में कई जनसभाएं करेगी। अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ नेता के अनुसार महासंपर्क अभियान के दौरान लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ मिलने के बाद जीवन स्तर में आए बदलाव की जानकारी हासिल की जाएगी। सरकार के कामकाज पर राय ली जाएगी। साथ ही बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों से सरकार के कामकाज के संदर्भ में सलाह ली जाएगी। इस दौरान अहम मुद्दों पर भी संबंधित वर्ग की राय हासिल की जाएगी। वरिष्ठ नेता के मुताबिक फीडबैक और विभिन्न मुद्दों पर हासिल राय से पार्टी को भविष्य में रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। अभियान के दौरान घर-घर संपर्क सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने वाले कार्यक्रम होंगे।
मोदी सरकार की सबसे अहम योजनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में वैसे तो जनकल्याणकारी योजनाओं की एक लंबी फेहरिस्त है जिनके कारण देश की जनता के जीवन में लाभ से आमूल चूल पर्रिवर्तन हुआ लेकिन कुछ ऐसी योजनाओं का नाम नीचे दिया गया है जो मील का पत्थर साबित हुई।