एनसीआरगाज़ियाबाद

भाजपा की महापौर सुनीता दयाल को मिली प्रचंड जीत, पंचायत अध्‍यक्ष की बस एक सीट मिली, अधिकांश पर विपक्षी दल काबिज, नगर निगम के वार्डो में भाजपा या पार्टी से बागी हुए निर्दलीय पार्षद जीते

संवाददाता

गाजियाबाद। चुनाव से पहले जिस बात के कयास लग रहे थे वे सच साबित हुए। गाजियाबाद में महापौर पद पर भाजपा की सुनीता दयाल को रिकार्ड मतों से प्रचंड जीत हासिल हुई है। भाजपा मेयर पद प्रत्याशी सुनीता दयाल बड़े अंतर से जीती हैं। उन्‍होंने 2, 87, 656 वोटों से जीत हासिल की। मेयर पद के लिए चुनाव में खड़े किस पार्टी के किस उममीदवार को कितने मत मिले नीचे टैली में देखिए बसपा दूसरे तो सपा तीसरे नंबर पर है।  मेयर के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। नगर निगम क्षेत्र में 15 लाख 42126 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें से सिर्फ 6 लाख 38903 यानि 41.43% वोटरों ने हो वोट डाले हैं।

गाजियाबाद में सात नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के नतीजे भी सामने आ गए हैं। राष्ट्रीय लोकदल ने दो, भाजपा ने एक, बसपा ने दो, एक निर्दलीय और एक सीट सपा के खाते में गई है।

लोनी में फिर रंजीता धामा इस बार आरएलडी से

राष्ट्रीय लोक दल की रंजीता धामा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीती है। रंजीता धामा ने 18109 वोट से भाजपा की पुष्पा को हराया है। रंजीत धामा ने 105251 मत प्राप्त किए वहीं भाजपा की पुष्पा प्रधान ने 87162 प्राप्त किए । रालोद की रंजीता धामा ने भाजपा की पुष्पा को 18109 वोट से हराकर जीत हासिल की है। इस सीट पर दो विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। रालोद विधायक मदन भैया ने जहां रंजीता धामा को टिकट दिलाया था, वहीं भाजपा प्रत्याशी पुष्पा के लिए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थे। जीत के बाद लोनी में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है मतगणना स्थल के बाहर ढोल बजाकर कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं वही मिठाइयों का दौर भी शुरू हो गया है।

मुरादनगर में भाजपा और बागी की लड़ाई बसपा ने बाजी मारी

टिकट बंटवारे के बाद बगावत करने वालों को न मना पाने का बड़ा खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। मुरादनगर नगर पालिका (नपा) अध्यक्ष की सीट न सिर्फ भाजपा के हाथ से निकली, बल्कि भाजपा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बगावत करने वाली पूर्व चेयरमैन रेखा अरोड़ा दूसरे स्थान पर रहीं। बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक वहाब चौधरी की पत्नी छम्मी ने निर्दलीय रेखा अरोड़ा को 1390 वोट से हराकर नपा अध्यक्ष बनी हैं। भाजपा प्रत्याशी रमा देवी तीसरे स्थान पर रही हैं। भाजपा की कोर वोटर मानी जाने वाली शहरी आबादी ने मुरादनगर में इस बार कमल का साथ नहीं दिया। भाजपा ने इस बार महानगर मंत्री गोपाल अग्रवाल की पत्नी रमा को टिकट दिया था। भाजपा के टिकट पर ही 2012 में चुनाव जीत चुकीं रेखा अरोड़ा के लिए उनके पति राधेश्याम अरोड़ा ने टिकट मांगा था। पदाधिकारी की पत्नी को टिकट देने पर उन्होंने पत्नी से निर्दलीय नामांकन करा दिया। राधेश्याम लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं। संगठन में भले कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिला, लेकिन समाज पर उनकी पकड़ मजबूत है। आम वोटर के साथ व्यापारी वर्ग भी उनकी पत्नी को टिकट न मिलने से खफा था। भाजपा में इस भितरघात का फायदा बसपा की छम्मी को मिल गया। राजनीति के जानकार कहते हैं कि इसी लड़ाई के चलते भाजपा को वोट देने वाले कई मतदाताओं ने सिर्फ इसलिए बसपा को वोट दिया, ताकि उनका वोट खराब न हो। इन्हीं कारणों से भाजपा को बड़ी हार के साथ मुरादनगर की सीट गंवानी पड़ी। 

मोदीनगर नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनोद वैशाली जीत गए हैं। इन्होंने बसपा प्रत्याशी को हराया है। हालांकि जीत की अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। फरीदनगर नगर पंचायत सीट पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी रेशमा आगे चल रही हैं। अभी यहां मतगणना जारी है। डासना नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी 3986 वोट लेकर जीती हैं। यहां दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को 2820 वोट प्राप्त हुए।

खोडा में डूबी भाजपा की रीना भाटी की नैय्या, अमरपाल शर्मा की पत्‍नी जीती

खोड़ा नगर पालिका सीट से मोहिनी शर्मा जीत गई हैं। मोहिनी के पति अमरपाल शर्मा पूर्व विधायक हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रीना भाटी को हराया है। साहिबाबाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अड़कर ये टिकट रीना भाटी को दिलवाया था। इस दौरान रीना भाटी पर भ्रष्टाचार के भी खूब आरोप लगे थे।

नगर पंचायत डासना से बसपा की प्रत्याशी बागे जहां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शबाना बेगम को करीब 800 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है। डासना नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी 3986 वोट लेकर जीती हैं। यहां दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को 2820 वोट प्राप्त हुए।

निवाड़ी नगर पंचायत में चेयरमैन के सपा प्रत्याशी अनिल जीते हैं। इन्हें कुल 1579 वोट प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी नितिन को सिर्फ 1256 वोट ही मिले हैं।

पतला नगर पंचायत पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी रीता चेयरमैन बनी हैं। इन्हें 2487 मत प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सचिन को 1579 वोट प्राप्त हुए। फरीदनगर नगर पंचायत सीट पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी रेशमा आगे चल रही हैं। अभी यहां मतगणना जारी है।

गाजियाबाद में 100 में से 95 वार्ड पार्षदों के रिजल्ट आ गए हैं। 61 बीजेपी, 14 निर्दलीय, 5 सपा, 2 कांग्रेस, 2 एआईएमआईएम, 3 आप और 2 अपनी जनतांत्रिक पार्टी ने जीते हैं।

गाजियाबाद नगर निगम से किस पार्टी के पार्षद ने चुनाव जीता है सूची नीचे देखिए

वार्ड 1 नीतू नागर बसपा
वार्ड 2 निर्दलीय मंजू
वार्ड 3 निर्दलीय भारत गौतम (भगवत स्वरुप)
वार्ड 4 गोपाल शिशोदिया बीजेपी
वार्ड 5 पिंकी बीजेपी
वार्ड 6 सुनैना बीजेपी
वार्ड 7 मुन्नी देवी कश्यप बीजेपी
वार्ड 8 मिथलेश तिटोरिया बीजेपी
वार्ड 9 बीजेपी शीतल देओल
वार्ड 10 बीजेपी रेखा गोस्वामी
वार्ड 11 छाया त्यागी बीजेपी
वार्ड 12 कोंग्रेस प्रवीण कुमार उर्फ़ राहुल
वार्ड 13 रजनी बीजेपी
वार्ड 14-बीजेपी ओमप्रकाश ओड
वार्ड 15-बीजेपी पूनम सिंह
वार्ड 16- से नीलम जाटव भाजपा
वार्ड 17- जयकिशन पाल बीजेपी
वार्ड 18 – शशि सिंह बसपा
वार्ड 19 – उर्मिला चौहान बीजेपी
वार्ड 20
वार्ड 21 से आनंद गौतम निर्दलीय जीते।
वार्ड 22 विनीत बीजेपी
वार्ड 23 से निर्दलीय प्रत्याशी जगत सिंह जीते।
वार्ड 24 से भाजपा जीती।
वार्ड 25 से बीजेपी के कन्हैया जीते।
वार्ड 26 राजकुमार राजू
वार्ड 27 नरेश जाटव निर्दलीय
वार्ड 28- सुधीर बीजेपी
वार्ड 29 ओमपाल भाटी
वार्ड 30 रीना बीजेपी
वार्ड 31 नितिन कुमार निर्दलीय
वार्ड 32
वार्ड 33 धीरेन्द्र यादव निर्दलीय
वार्ड 34 समाजवादी खुर्शीदा बेगम
वार्ड 35 रीतू चौधरी निर्दलीय
वार्ड 40 बीजेपी हिमांशु चौधरी
वार्ड 42 प्रमोश यादव निर्दलीय बम्हेटा
वार्ड 45 से भाजपा जीती।
वार्ड 47 से बीजेपी की जीत
वार्ड 48 शाजीदा समाजवादी
वार्ड 49 वीरेंद्र त्यागी बीजेपी
वार्ड 50 सुनीता पाल
वार्ड 51 सीमा यादव बीजेपी
वार्ड 52 बीजेपी
वार्ड 53 सुमन चौधरी बीजेपी
वार्ड 54 सतेन्द्र पाल बीजेपी
वार्ड 55 सन्तोष सिंह
वार्ड 56 मनोज त्यागी बीजेपी
वार्ड 57 राधे श्याम त्यागी बीजेपी
वार्ड 58-बीजेपी की जीत
वार्ड 59 राजीव शर्मा बीजेपी
वार्ड 60 सचिन बीजेपी
वार्ड 61 शिल्पा चौधरी बीजेपी
वार्ड 62
वार्ड 63 शहरोज परवीन आप
वार्ड 64
वार्ड 65 राजकुमार
वार्ड 66 मुस्तकीम चौधरी आप
वार्ड 67 अजय शर्मा कोंग्रेस
वार्ड 68 विनय चौधरी बीजेपी
वार्ड 69 कुलदीप त्यागी बीजेपी
वार्ड 70 राम निवास बीजेपी
वार्ड 71 उमेश नागर बीजेपी
वार्ड 72 मनोज गोयल निर्दलीय
वार्ड 75 हिमांशु शर्मा निर्दलीय
वार्ड 76 गौरव सौलंकी बीजेपी
वार्ड-77 नीलम भारद्वाज बीजेपी
वार्ड 78 ओमवती बीजेपी
वार्ड 79 हरीश बीजेपी
वार्ड 80 राहुल शर्मा बीजेपी
वार्ड 81 धीरज अग्रवाल बीजेपी
वार्ड 82 किरन देवी सपा
वार्ड 83 कविता बीजेपी
वार्ड-84 परवीन चौधरी बीजेपी
वार्ड 85 प्रमोद बीजेपी
वार्ड 86 मदन बीजेपी
वार्ड 87 अनुज त्यागी निर्दलीय
वार्ड 88 नीरज गोयल बीजेपी
वार्ड 89 राजकुमार बीजेपी
वार्ड 90 आदिल मलिक सपा
वार्ड 91 शीतल शर्मा बीजेपी
वार्ड 92-रुबीना AIMIM
वार्ड 93 सपा
वार्ड 94 कृष्ण मोहन निर्दलीय
वार्ड 95 रुख्साना सैफ़ी आप
वार्ड 96 अजीत निगम निर्दलीय
वार्ड 97 श्रीकान्त अग्रवाल बीजेपी
वार्ड 98 अनिल तोमर बीजेपी
वार्ड 99 प्रीति जैन बीजेपी
वार्ड 100 संजय सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com