राज्य

कर्नाटक में कांग्रेेस का अपने बूते राज, बजरंग बली की नाराजगी से गई बीजेपी की सत्‍ता…सबकी निगाहें कौन बनेगा सीएम

संवाददाता

बंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार भी दशकों से चला आ रहा रिवाज कायम रहा. बीजेपी एड़ी-चोटी के जोर के बावजूद भी इस ट्रेंड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को करारी मात देकर पूर्ण बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. शुरुआती रुझान में ही कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते बहुमत का आंकड़ा भी पार कर गई. दरअसल, 1985 से आज तक कर्नाटक में कोई भी सत्तारूढ़ दल दोबारा से सत्ता पर काबिज नहीं हो पाया है.

रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलते के साथ ही एआईसीसी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मनाने लगे. कुछ कार्यकर्ता मिठाई बांटते तो कुछ कार्यकर्ता ठुमके लगाते हुए नजर आए. कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक पार्टी में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं, बीजेपी के लिए ये लोगकसभा चुनाव 2024 से पहले निश्चित तौर पर बड़ा झटका है. कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार जीत के बाद भावुक होते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है. मैं भूल नहीं सकता. जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी.

कल विधायक दल की बैठक

वहीं, बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. इन कमरों की बुकिंग कांग्रेस विधायकों के लिए की गई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है. कल विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है इसलिए ही रिजॉर्ट बुक किए गए हैं.

गलुरू में आज रात कांग्रेस की बैठक

कल होने वाली बैठक से पहले बेंगलुरू में आज रात आठ बजे भी कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है जिसमें कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 126 सीटों पर आगे चल रही है.

बीजेपी से बगावत करना पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को भारी पड़ा है. जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है. शेट्टार बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें उसी हुबली धारवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां वे बीजेपी के टिकट पर विधायक थे.

चेले से हारे शेट्टार

दिलचस्प बात ये है कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले शेट्टार को उनके ही शिष्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका चेला बताते रहे हैं.

डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से जीते

कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जनता ने बड़ी जीत है. कनकपुरा सीट से उम्मीदवार डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से चुनाव जीते हैं. यह उनकी लगातार 8वीं जीत है. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी हैं.

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी चुनाव जीत चुके हैं. वे वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.

बीजेपी ने स्वीकार की हार

मतगणना के रुझानों में पिछड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. सीएम बसवराज बोम्मई ने नतीजों पर कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं और इसका विस्तृत अध्ययन करेंगे. हम देखेंगे कि कहां अंतर रह गया और लोकसभा में फिर वापसी करेंगे.

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, “लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें.”

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर बीएस येदियुरप्पा का बयान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पाने बयान दिया है. उन्होंने शनिवारको कहा कि हम जनता के मताधिकार का सम्मान करते हैं. अब हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मंथन करेंगे कि कहां चूक हुई. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है.

कर्नाटक चुनाव के बाद बोली महबूबा मुफ्ती, ‘पूरे मुल्क मे आशा की किरण दिख रही’

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज किया है. कर्नाटक के परिणाम के बाद अब पूरे मुल्क में आशा की किरण दिख रही है. बीजेपी ने बहुत कोशिश की लेकिन नतीजे हक़ में नहीं आये. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने बजरंग दल कोे भी बीच में लाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस ने जनता को समझा लिया.

बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत-हार की तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है. 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस बहुमत हासिल करते दिख रही है. वहीं, बीजेपी सत्ता से बाहर हो रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, इनका बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया. के रहमान ने कहा, कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है. यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते. बीजेपी जो लगातार चुनाव प्रचार में बजरंग बली का मुद्दा उठाकर जनता को रिझाने का प्रयास कर रही थी उनका ये मुद्दा उनपर उल्टा पड़ गया. उन्हें किसी ने इम्पोर्टेंस नहीं दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com