संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में नगर निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में हर इलाके में वोट कटने के मामले सामने आए हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने खुद इस बात को माना है और इसे जिला प्रशासन की लापरवाही बताया है।
कालकागढ़ी, जटवाड़ा, कल्लूपुरा, बालूपुरा, मालीवाडा, शास्त्री नगर,कविनगर, लोहिया नगर, गोविंदपुरम, संजय नगर, राजनगर, नेहरू नगर, सिहानी, नंदग्राम, विजय नगर , प्रतापविहार, वसुंधरा, इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, साहिबाबाद गांव करहेडा, लाजपत नगर, श्याम पार्क, लोनी, मोदी नगर, मुरादनगर, पतला निवाडी, डासना नगर पंचायत में मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे महिला–पुरुष मिले, जो वोट नहीं डाल पाए। इनका कहना था कि मतदान कर्मचारियों के पास जो वोटर लिस्ट है, उसमें उनका नाम नहीं है। जबकि बीएलओ ने जो मतदाता पर्ची बनाई है, उसमें उनका नाम है। मतदान कार्मिकों पर उपलब्ध लिस्ट से पर्ची का मिलान नहीं होने की वजह से वे वोट नहीं डाल पाए हैं।
एक जगह इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वोटरों की समस्या सुनी और अपने मुख्य चुनाव एजेंट को बुलाकर इनकी समस्या हल कराने के लिए कहा।
उधर, कैला भट्टा इलाके के एफडी जूनियर हाईस्कूल में भी बड़ी संख्या में लोगों की वोट कटने की शिकायत सामने आई। यहां मौजूद रईसुद्दीन ने बताया कि उनके परिवार के 12 सदस्यों की वोट कटी है। कई और सेंटरों पर वोट कटने की शिकायतें सामने आई हैं।
पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
इस बीच पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जिले में सभी मतदान केन्द्रों के दौरे कर वहां सुरक्षा और चुनाव का जायजा लिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, खोडा व नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतू सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गाजियाबाद में मतदान केंद्र पर विधायक–प्रत्याशी पति में झड़प:नंदकिशोर गुर्जर बोले– दिल्ली की महिलाओं को बुर्के में लाकर डलवाए जा रहे वोट
लोनी इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पति असद अली में तीखी झड़प हुई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने असद अली को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया।
बसपा के चेयरमैन प्रत्याशी पति असद अली का आरोप था कि मुसलमानों को वोट डालने से रोका जा रहा है। भाजपा विधायक के निर्देश पर इस मतदान केंद्र पर मतदान की गति बेहद धीमी कर दी गई है। असद अली ने बताया कि इस सूचना पर वे मतदान केंद्र पर समर्थकों सहित पहुंचे थे। सच्चाई जानने के लिए भी पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए। इसी दौरान भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर वहां पहुंच गए। उन्होंने प्रत्याशी पति के एजेंट नहीं होने के बावजूद पोलिंग बूथ में अंदर घुसने का विरोध किया और पुलिस से कहकर उन्हें बाहर निकलवा दिया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि दिल्ली की महिलाओं को बुर्का पहना कर वोट डलवाने के लिए गाजियाबाद में लाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। इसी सूचना पर वे मतदान केंद्र में आए थे। एक भी फर्जी वोट नहीं डालने दिया जाएगा। उधर पुलिस और प्रशासन ने इस मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चौकस कर दी है।
कंट्रोल रूम पर घनघनाते रहे फोन, कई जगह मतदान प्रभावित
गाजियाबाद जिले में बड़ी संख्या में EVM खराब होने की सूचनाएं आई । जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम को सुबह साढ़े 8 बजे तक ही करीब 40 EVM खराब होंने की सूचना मिलने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि सभी जगह EVM बदली ्रई लेकिन इस कारण कई बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ। इसके चलते कई वोटर वोट डाले बिना ही लौट गए हैं।