संवाददाता
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद नगर निगम के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शहर के विकास का एजेंडा रखते हुए लखनऊ, बैंगलौर व दिल्ली की तर्ज पर शहर को बसाने का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया। संकल्प पत्र समिति के संयोजक विधायक अतुल गर्ग, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक अशु वर्मा, पूर्व मेयर आशा शर्मा, पूर्व सांसद रमेशचंद तोमर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, निकाय चुनाव सह संयोजक संजय कश्यप, एमएलसी दिनेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक मोंगा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा ने संकल्प पत्र को जारी किया।
इस संकल्प पत्र में 21 बिन्दुओं पर शहर के विकास का खाका खींचा गया है जिसमें जल निकासी, शुद्घ पेयजल, ओपन जिम, प्रदूषण को कम करने, शहर को जाम मुक्त बनाने, शौचालयों का निर्माण, निगम की जमीनों को सार्वजनिक सुविधाओं के उपयोग में लाने, ओपन थियेटर, कॉलोनियों के अधिग्रहण, भूमाफियाओं पर कार्रवाई, वैंडर जोन व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, संवदेनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी, पुस्तकालय, हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कर गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने, आमजन की समस्याओं का ऑनलाइन निराकरण कराने और स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव शामिल हैं।
निगम की किराएनामे की संपत्तियां और हाउसटैक्स को लेकर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बिन्दु हैं जो संकल्प पत्र में छूट गया, लेकिन ऐसा नहीं कि इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं होगी, यह मुद्दा भी प्राथमिकताओं में है। इंदिरापुरम के हैंडओवर को लेकर कहा गया कि निगम ने लंबे समय से जिन कॉलोनियों का अधिग्रहण नही किया है, इस बार सभी का अधिग्रहण किया जाएगा। साथ ही आर्थिक स्थिति से जूझ रहे निगम में धन जुटाकर विकास कार्य किए जाएंगे।
संकल्प पत्र समिति संयोजक अतुल गर्ग ने भाजपा का मेयर रहते शहर की बदहाल हालात के सवाल के जवाब में कहा कि शहर में तेजी से आबादी बढ़ रही है। दिल्ली के निकट होने के चलते माइग्रेट पॉपुलेशन बहुत ज्यादा है। ऐसा नहीं है कि शहर का विकास नहीं हो रहा है, लेकिन बढ़ती आबादी के सामने वह कम पड़ जाता है, सरकार अपने प्रयास में जुटी रहती है। वहीं, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सभी मेयर का कार्यकाल बेहतर रहा है, सभी ने अपने कार्यकाल में शहर को विकसित करने के लिए काम किया है और आगे भी ऐसा ही होगा। हालांकि, इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल की अनुपस्थिति को लेकर भाजपा नेता कोई सटीक जवाब नहीं दे सके। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।