संवाददाता
कानपुर । निकाय चुनाव में विरोधी को पटखनी देने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए रसियन डांस कराने और शराब परोसने की अनुमति मांगी गई है। इसके साथ एक महिला का डांस करते हुए वीडियो भी प्रचलित है।बताया जा रहा है कि प्रत्याशी ने डांस पहले ही करा लिया, अनुमति बाद में मांग रहे हैं।
हालांकि प्रत्याशी ने नृत्य कराने और ऐसा पत्र लिखने की बात से इनकार किया है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट जंगबहादुर को सौंप दी है।
काकादेव आंबेडकर नगर वार्ड-30 के निर्दलीय प्रत्याशी के नाम से प्रसारित पत्र में लिखा है कि वह मतदाताओं के लिए रसियन डांस कराने और शराब परोसने की अनुमति चाहते हैं।
रिटर्निंग अफसर को संबोधित पत्र एक मई को लिखा गया है। इसमें प्रत्याशी के हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि, अफसर संज्ञान लेते इससे पहले ही प्रत्याशी प्रार्थना पत्र लेकर रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंच गए और कहा कि मेरी छवि धूमिल करने के लिए उनके हस्ताक्षर को कापी पेस्ट कर पत्र प्रसारित किया है। उन्होंने ऐसा कोई पत्र रिटर्निंग अधिकारी को नहीं दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही पत्र की जानकारी हुई है। ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।