संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के सर्राफा व्यापारी पुत्र की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई। XUV-500 ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। इसमें एक युवक उछलकर कार की छत पर आ गिरा।
इसके बाद कार वाले ने उसे लेकर दिल्ली की सड़कों पर करीब तीन किलोमीटर तक कार दौड़ाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद का रहने वाला था मृतक सर्राफा व्यापारी पुत्र
ये घटनाक्रम 29 अप्रैल का है, लेकिन इस हादसे का लाइव वीडियो बुधवार को सामने आया है। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले संजय वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं।
वे दूसरे सर्राफा व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करते हैं। संजय वर्मा का 22 साल का बेटा दीपांशु भी पिता के इस काम में हाथ बंटाता था।
स्कॉर्पियो के पीछे चल रहे स्कूटी सवार ने बनाया वीडियो
29 अप्रैल की रात में दीपांशु फुफेरे भाई मुकुल के साथ दिल्ली की सड़कों पर बाइक से घूम रहा था। वो दिल्ली के बारहखंभा इलाके में था। इस दौरान एक एसयूवी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। मुकुल वहीं सड़क पर गिर पड़ा, जबकि दीपांशु उछलकर कर की छत पर आ गिरा।
इसके बाद ड्राइवर कार लेकर वहां से दौड़ पड़ा। उसने दीपांशु को नीचे उतारने का कोई प्रयास नहीं किया। स्कूटी सवार एक लड़का इस कार को फॉलो करता हुआ मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था।
तेज ब्रेक लगाते ही छत से गिरा युवक, हुई मौत
करीब तीन किलोमीटर आगे जाकर दिल्ली गेट के पास कार चालक ने तेज ब्रेक लगाए। इसके बाद दीपांशु नीचे आ गिरा और आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दीपांशु को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई। मुकुल अभी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत भी नाजुक है।