संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद । भाजपा के वरिष्ठ नेता रमापति राम त्रिपाठी मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। चुनावी समर में भाजपा की जीत के लिए उन्होंने रणनीति बनाई। इस रणनीति को धारदार और प्रभावी ढंग से बूथों पर लागू कराने के लिए उन्होंने मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के आरडीसी राजनगर कार्यालय पर पदाधिकारियों संग मंथन किया।
बागियों पर होगी संगठनात्मक कार्रवाई
बैठक के दौरान रमापति राम त्रिपाठी ने कहा हम सभी को वार्ड के केंद्र में बैठकर बूथ की टोली के साथ समाहित होना होगा। पूरे चुनाव की दिशा और दशा बूथ की वास्तविक स्थिति ही तय करेगी। हमें बागियों के संग रहने वाले अपने कार्यकर्ता और उनको पर्दे के पीछे से ताकत देने वालों का भी संज्ञान भी बूथ पर बैठकर ही मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा भाजपा की जीत में बाधा बनने वाले किसी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ठोस संगठनात्मक कार्यवाही होगी।
बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, चुनाव संचालन समिति प्रमुख आशु वर्मा, चुनाव संयोजक संजय कश्यप, पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर, विजय मोहन, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, प्रदीप चौधरी, सरदार एसपी सिंह, अशोक मोंगा, पवन गोयल, सुशील गौतम, कुलदीप त्यागी, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
जनसभा स्थल का किया दौरा
पांच मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आएंगे। वे रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, ललित जायसवाल, जनसभा प्रमुख तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।