एनसीआरगाज़ियाबाद

कांग्रेस की पुष्पा रावत का बेडा पार लगाएंगी डाैली शर्मा

संवाददाता

गाजियाबाद । नगर निगम चुनाव आते ही कांग्रेस में खो सा गया एक चेहरा फिर से चमकने लगा है। यह चेहरा सन् 2017 में महापौर का चुनाव लड़ी तत्कालीन महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज की पुत्री डौली शर्मा का है। डौली शर्मा कांग्रेस की महापौर कैंडिडेट पुष्पा रावत के साथ लगातार नजर आ रही हैं। खबर है कि सबसे ज्यादा वार्डों और मतदाताओं वाले क्षेत्र हिंडनपार में कांग्रेस की महापौर कैंडिडेट पुष्पा रावत का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी पूर्व लोकसभा एवं महापौर प्रत्याशी डौली शर्मा के कंधों पर दी जा सकती है।

दरअसल, कांग्रेस में अंदर से खबर आ रही है कि पुष्पा रावत को पार्टी का महापौर प्रत्याशी घोषित किए जाने से पूर्व दावेदारों की दमदार पैरवी का दौर चला था। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में दावेदारों के साथ उनके पैरोकार भी जमकर डटे हुए थे। टिकट के लिए चली अंतिम लड़ाई में बाजी उत्तराखंड से आने वाली पुष्पा ने बाजी मार ली थी। सूत्र बता रहे हैं कि इस लड़ाई को जीतने में पुष्पा रावत की दमदार पैरवी पूर्व महापौर प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य डौली शर्मा द्वारा की गई थी। महापौर का टिकट दिए जाने के बाद महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता और नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी डौली शर्मा कांग्रेस कैंडिडेट पुष्पा रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आईं। वर्तमान में पुष्पा रावत पूरे दमखम के साथ महापौर पद कि लिए कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर चुकी हैं। डौली शर्मा भी लगातार उनके साथ नजर आ रही हैं। डौली शर्मा खुद हिंडनपार क्षेत्र के सूर्य नगर की रहने वाली हैं और उनके पिता नरेन्द्र भारद्वाज का निवास वसुंधरा में हैं। इस लिहाज से इस राजनीतिक परिवार का खास दबदबा भी हिंडनपार क्षेत्र में माना जाता है।

कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस का संगठन महापौर चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति तैयार करने पर काम कर रहा है। इसके तहत कांग्रेस की पूर्व महापौर प्रत्याशी रहीं डौली शर्मा को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। डौली शर्मा को हिंडनपार क्षेत्र में जीत दर्ज कराने के लिए वहां का प्रभार सौंपा जा सकता है। काबिलेगौर है कि हिंडनपार की साहिबाबाद विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा मतदाता हैं। हिंडनपार क्षेत्र से ही सबसे ज्यादा पार्षद भी नगर निमम में हैं। यानि, साफ है कि जिसने हिंडनपार फतह कर लिया, उसने गाजियाबाद नगर निगम पर परचम फहरा दिया। ऐसे में सन् 2017 के चुनाव में आशा शर्मा के मुकाबले दूसरे नंबर पर रहने वाली डौली शर्मा को हिंडनपार फतह कराने की जिम्मेदारी पार्टी के संगठन की ओर से सौंपी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com