अपराध

पोंजी स्‍कीम में फंसाकर दंपत्ति ने महिला से 8 करोड ठग लिए

विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने छोटी अवधि में निवेश पर उच्च रिटर्न देने के वादे के साथ, आकर्षक निवेश योजनाओं, किटी पार्टियों और कमेटियां डालने की पोंजी स्‍कीमों में फंसाकर दर्जनों दर्जनों लोगों से करोडों की रकम निवेश करवाकर हडपने वाले एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है।   

ईओडब्ल्यू डीसीपी एम.आई. हैदर ने बताया कि द्वारका साउथ थाने में जनवरी 2021 में रश्मि बत्रा नाम की महिला ने जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि शीतल साहनी और उनके पति सुखविंदर सिंह साहनी ने उन्हें और 31 अन्य पीड़ितों को 18 से 20 फीसदी उच्च ब्याज की दर पर धन निवेश कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम हडप ली। दरअसल शीतल साहनी और उनके पति सुखविंदर सिंह साहनी ने पंजाब के जिरकपुर में इन्वर्टर/बैटरी के साथ-साथ रियल एस्टेट का कारोबार करने वाली शिकायतकर्ताओं को अपना परिचय दिया था । उन्होंने शिकायत कर्ताव अन्‍य पीड़ितों को मासिक आधार पर रिटर्न के रूप में उच्च ब्याज दर का झांसा देकर नकद इन्‍वेस्‍टमेंट करने को कहा था। दोनों आरोपी अपनी योजना के बारे में समझाने के लिए शिकायत कर्ता व अन्‍य पीड़ितों अपने  घर भी ले गया था। ये सिलसिला 2016-20 तक चला। इस बीच पीड़ितों का विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने शुरुआती चरण में पीड़ितों को वायदे के मुताबिक रिटर्न का भुगतान किया। ये सिलसिला कुछ समय तक चला तो बाद में पीडितों ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों व जान-पहचान वालों से भी आरोपियों के पास इन्‍वेस्‍टमेंट करवा दिया। लेकिन अचानक सभी पीडितों को रिर्टन मिलना बंद हो गया। पीड़ितों को न तो मूल राशि ही ब्‍याज राशि का भुगतान हुआ । पैसा मांगने पर निवेशकों को धमकी भी दी जाने लगी। आरोपी दंपती ने फर्जी निवेश योजनाओं के तहत शिकायतकर्ता से ही 8 करोड़ रूपए की रकम ऐंठ ली थी।

बाद में जिला पुलिस से ये मामला ईओडब्‍लयू को सोंप दिया गया। जिसके बाद एसीपी एसएम शर्मा की निगरानी में इंसपेक्‍टर राजकुमार पाल की टीम निगरानी की महिला हैड कांस्‍टेबल संतोष और कांस्टेबल विकास शर्मा 24 मार्च को आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। जालसाज पति-पत्नी सुखविंदर सिंह साहनी और शीतल साहनी बुटीक और टिफिन सर्विस का काम करते हैं और पैसा कमाकर जल्‍द अमीर बनने के चक्‍कर में किटी पार्टियां व कमेटियां डालने लगे। बाद में उन्‍होंने लोगों से मोटा रिटर्न मिलने का झांसा देकर लोगों से अपने पास विभिन्‍न योजनाओं के नाम पर मोटा इन्‍वेस्‍टमेंट कराना शुरू कर दिया और बाद में पैसा लौटाना बंद कर दिया।

पुलिस की अपील:- दिल्‍ली पुलिस ने ने लोगों से अपील की है कि वे स्मार्ट सिटीजन बनें ऐसी पोंजी स्‍कीमों और कमेटी डालने वालों के बहकावे में न आएं । ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का पूरा विवरण जानने के बाद सही लोगों से लेन देन करें । किसी भी व्यक्ति को कोई भी भुगतान करने से पहले दो बार सोच लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com