पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगने से आहत होंने का आरोप
संवाददाता
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जननल वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह ने थाना विजयनगर में शहर सीट से बीजेपी विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में मृणालिनी सिंह ने लिखा- ‘अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने फोन के स्टेटस पर मेरे लिए पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगाए हैं। इससे समाज में मेरी छवि खराब हुई है और मानसिक तौर पर परेशानी हो रही है।’ विजयनगर थाना पुलिस ने इस मामले में अजय राजपूत के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा-501 में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि अजय राजपूत वर्तमान में शहर सीट से बीजेपी विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि हैं। अतुल गर्ग योगी 1.0 सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं। इनके प्रतिनिधि पर एफआईआर होने का मतलब ये है कि गाजियाबाद में भाजपाइयों में अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है, जो अब मुकदमेबाजी तक पहुंच गई है। दो दिन पहले मेयर का नामांकन करने के वक्त विधायक अजीत पाल त्यागी के कार्यालय पर कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं से जनरल की बेटी की नौंक झोंक हुई थी। कार्यकर्ताओं में लात-घूंसे चले थे। यहां मौजूद लोगों ने इस बार बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर खूब घमासान मचा है। विधायक तक ने रुपए लेकर टिकट बांटने के आरोप लगाए हैं।