संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के मेयर और उपमेयर के लिए आज बुधवार को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर सफलता मिली है। मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिखा राय के नाम वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्वाचित हुई हैं। वहीं, उपमेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सोनी पांडेय के नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद को निर्विरोध उपमेयर चुन लिया गया है।
इससे पहले माना जा रहा था कि सदन में चुनाव को लेकर आप और भाजपा के बीच पिछली बार की तरह इस बार फिर हंगामा देखने को मिल सकता है।
मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित की
मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन के सभी पार्षदों और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत विधायकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली नगर निगम की सेवा का एक बार फिर से मौका देने के लिए आप सबका धन्यवाद. हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित कर दी।
भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने कहा कि सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की मेयर प्रत्याशी बनने पर गर्व की अनुभूति है लेकिन हमारी किसी भी तरह से सत्ता हथियाने की परंपरा नहीं है। शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें और स्थायी समिति के चुनाव कराएं।