संवाददाता
गाजियाबाद। मेयर पद के लिए नामांकन करने में मात्र दो दिन शेष बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दल पूरी कसरत करके महापौर पद पर अपना कैंडिडेट उतारने की जुगत लगा रहे हैं। कांग्रेस में कल रात तक मेयर टिकट को लेकर जोरदार जद्दोजहद चली। बताया जा रहा है कि पूरी मशक्त के बाद भी नेताओं में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाईबताया जा रहा है कि मेयर पद के लिए पुष्पा रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस हाईकमान कभी भी महापौर पद के लिए पुष्पा रावत को पार्टी का सिंबल जारी कर सकता है। गाजियाबाद की जानी-मानी शिक्षाविद् समाज सेविका पुष्पा रावत कांग्रेस पार्टी से मेयर पद की सबसे प्रमुख दावेदार हैं, उत्तराखंड समाज की रहने वाली पुष्पा रावत ने समाज के लिए काफी काम किया है, वे 40 साल से कांग्रेस पार्टी में काम कर रही है।
दरअसल, महापौर सीट महिला घोषित होने के बाद से ही कांग्रेस में कई नामों को लेकर अटकलों का दौर जारी था। कांग्रेस की महिला नेत्री डॉ. रत्ना नारायण पांडे के नाम से सिलसिला शुरू हुआ और 21 अप्रेल आते आते टिकट के काफिले में दर्जन भर महिला नेत्रियों और नेताओं की पत्नियां जुड़ती चली गईं। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूजा मेहता, महानगर अध्यक्ष कमलेश कुमारी एडवोकेट, सविता गौतम, पूजा चड्ढा, ऊमा सोनी, नीरज प्रजापति आदि महिला नेत्रियों के नाम चर्चा में रहे।
कांग्रेस में महापौर पद का टिकट मांगने वालों में उत्तराखंड से आने वाली पुष्पा रावत का नाम जुडऩे के बाद माहौल गरमा गया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रहे कार्तिकेय कौशिक ने भी अपनी पत्नी अलका कौशिक के लिए महापौर पद का टिकट मांगकर माहौल और अधिक गरम कर दिया। जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके विनित त्यागी की पत्नी गोल्डी त्यागी भी महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में आकर डट गईं। पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि जब मामला स्थानीय स्तर पर फंसने लगा तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठकर मामला सुलझाने की पहल हुई।
कल कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष पार्टी का टिकट मांग रहे नेता और उनके पैरोकारी करने वाले नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां सभी लोगों की रायशुमारी हुई लेकिन किसी एक के पक्ष में सहमति नहीं बन पाई। हां, इस दौरान पलड़ा जरूर पुष्पा रावत के पक्ष में झुकता चला गया। दरअसल, पुष्पा रावत उत्तराखंड से आती हैं। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़ी हुई हैं। पुष्पा रावत के तार कांग्रेस हाईकमान से जुड़े भी बताए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस संभावना जताई जा रही हैं कि महापौर टिकट के लिए पार्टी का अंतिम निर्णय पुष्पा रावत के पक्ष में जा सकता है। बताया जा रहा है कि पार्टी आज देर रात तक गाजियाबाद महापौर पद पत्याशी के नाम पर मुहर लगाकर सिंबल एलॉट कर सकती है।
आज पार्षदों को सिंबल बांट सकती है कांग्रेस
कांग्रेस को महानगर के 100 वार्डों में पार्षद पद पर अपने कैंडिडेट भी उतारने हैं। महानगर अध्यक्ष पूर्व में ही घोषणा कर चुके हैं कि पार्टी सभी वार्डों में पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशी उतारेगी। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी का कहना है कि अधिकतर वार्डों में कैंडिडेट के नाम पर पार्टी हाईकमा की मुहर लग चुकी है। कई वार्डों में पेंच फंसा है, आज शाम तक उसे भी सुलझा लिया जाएगा। महानगर अध्यक्ष ने कहा है कि पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज शाम तक सूची फाइनल कर रात में प्रत्याशियों को पार्टी की ओर से सिंबल दे दिए जाएंगे।