नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वाहन चोरी के मामलें में शामिल एक वांछित लुटेरे का गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जामनती वारंट जारी किया था।
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि एंटी गैंग स्कवॉड के एसीपी एसीपी नरेश कुमार की निगरानी में इंसपेक्टर सत्यवीर यादव अनिल कुमार सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, हरि सिंह व हवलदार अरविंद ने चोरी के मामले में शामिल अ मोहन गार्डन एन्क्लेव, शिव विहार, निवासी (दीपक) को करावल नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किया था।
दरअसल सहायक उप निरीक्षक पवन को एक गुप्त सूचना मिली कि थाना रनहौला से वाहन चोरी के मामलेेें में गिरफ्तार दीपक को अदालत ने भगौडा घोषित किया हुआ है।
पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि थाना रनहोला और ई-प्राथमिकी संख्या 031251/17, धारा 379 भारतीय दंडा संहिता, थाना विकासपुरी, दिल्ली में अपनी संलिप्तता स्वीकार की | उसने कबूल किया कि उसने अपने साथियों (विक्रांत, निजाम और पुरुषोत्तम) के साथ मोहन गार्डन में एक व्यक्ति को धारदार वस्तु से हमला कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने अपने सहयोगी विक्रांत के साथ विकासपुरी इलाके से एक मोटरसाइकिल की चोरी भी की है व डकैती के मामले में विक्रांत को गिरफ्तार किया गया व उसके अन्य सहयोगी निज़ाम और पुरुषोत्तम अभी भी फरार हैं।