संवाददाता
नोएडा । उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में स्टार्टअप्स से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा स्टार्टअप्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया था। आरोप है कि जब स्टार्टअप्स कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें एक भी इंवेस्टर नहीं मिला। इंवेस्टर न मिलने पर कार्यक्रम में सम्मिलत हुए सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजकों ने दावा किया था कि इसमें बड़ी संख्या में इंवेस्टर सम्मलित होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के अलावा गोवा, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा व बंगाल से आए लोगों ने प्रतिभाग किया था। इन लोगों का आरोप है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों से 9 से 25 हजार रुपये तक रजिस्ट्रेशन के रुप में वसूले गए। इतनी मोटी धनराशि वसूलने के बाद भी सम्मेलन में कोई इन्वेस्टर नहीं पहुंचा, साथ ही सुविधाओं के नाम पर भी महज खानापूर्ति ही की गई।
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान इंवेस्टर से मुलाकात कराने की बात कही गई थी, लेकिन कार्यक्रम में न तो इंवेस्टर मिले और न ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी। जिसके बाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया।
सोशल मीडिया ट्वीटर पर मनीष चौरसिया नामक व्यक्ति ने एक ट्विट किया है। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि, ‘World’s Boggest funding festival के नाम पर ठगी!! हंगामा। स्टार्टअप्स को फंडिंग के नाम पर ग्रेटर नोएडा बुलाया। देश विदेश से लोग अपना आइडिया लेकर पहुंचे। पार्टीसिपेंट का आरोप एक भी invester यहां नहीं है। नितिन गडकरी जी को चीफ गेस्ट बताया गया था।’