गाजियाबाद। गाजियाबाद में छेडछाड की शिकायत के बावजूद पुलिस कार्यवाही न किए जाने तथा शिकायत करने वाले पत्रकार की हत्या से खफा एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने विजय नगर थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है। जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण नहीं लगा पाने के कारण सिहानी गेट थाने के एसएचओ को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपने मातहतों और सभी थाना प्रभारियों को संदेश दिया है कि
कानून व्यवस्था और अपराध के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को भी तत्परता से चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल लेवल तक ब्रीफिंग करने और सजग रहने और समय से निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है।
विजय नगर में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामलें में क्षेत्राधिकारी प्रथम पुलिस लापरवाही की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें पाया गया कि इस मामलें में विजय नगर थानाध्यक्ष ने 16 जुलाई (जब विवाद उत्पन्न हुआ था और परस्पर आरोप लगाए गए थे) से लेकर 20 जुलाई (जब हत्या हुई थी) तक मामले में उचित कदम नहीं उठाए जिससे समय पर निरोधात्मक एवं वैधानिक कार्रवाई न करने के लिए उन्हें जिम्मेदार माना गया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आज एसएचओ विजय नगर के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सुदृढ़ विवेचना के लिए विवेचना को थाना विजयनगर से हटाकर थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।
एसएचओ विजय नगर की जिम्मेदारी शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को सोंपी गई है जबकि गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा को थानाध्यक्ष सिहानी गेट बनाया गया है। इंस्पेक्टर सिहानी गेट दिलीप बिष्ट को पुलिस लाइंस भेजा गया। दिलीप बिष्ट के डेढ़ माह के कार्यकाल में अपराध नियंत्रण में कमी नहीं आने के कारण ये कदम उठाया गया है। उनके कार्यकाल में वैगनआर लूट, विभिन्न छिनैतीयां और अपहरण आदि की घटनाएं होंने के कारण जिला कप्तान उनसे बुरी तरह खफा थे।
इसके अलावा कवि नगर इलाके की कई दुकानों में चोरी के लिए चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर लाइन हाजिर किया गया है। हाल-फिलहाल चिरोड़ी में हुए आपराधिक घटना के लिए चौकी इंचार्ज चिरोड़ी तथा मोरटा क्षेत्र में गत कुछ माह में हुए आपराधिक मामलों में चौकी इंचार्ज मोरटा को भी लाइन हाजिर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था और अपराध के संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही सभी अधिकारी और थानाध्यक्षों की रात्रि 10:00 बजे मीटिंग बुलाई गई है।