लाहौर। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को गले का कैंसर हो गया है,लंदन में हुई मेडिकल जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ के राजनीतिक सचिव डॉक्टर असीफ करमानी ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 28 जुलाई को पनामा पेपर केस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को अयोग्य करार दिया था,इसके बाद शरीफ को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।
उनके पद छोड़ने से खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी कुलसुम चुनाव लड़ने वाली हैं। जिस दिन उन्होंने इस चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, उसी दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वो लंदन चली गई, जहां मेडिकल जांच के बाद गले के कैंसर की बात सामने आई।
शरीफ के राजनीतिक सचिव डॉ असीफ करमानी ने बताया कि ऐसे में इलाज की वजह से कुलसुम शुरुआती दौर के चुनाव प्रचार के लिए मौजूद नहीं रहेंगी,उनकी गैरहाजिरी में कॉमर्स मिनिस्टर परवेज़ मलिक उनके चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
हालांकि पूर्व पीएम शरीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले याचिकाकर्ता ने कुलसुम के चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई थी,इसके लिए उन्होंने ये दलील थी कि नवाज शरीफ की तरह ही उनके पास यूएई का वर्क परमिट है। ऐसे में कानून के मुताबिक उन्हें भी अयोग्य करार दिया जाए।
साल 2013 में हुए आम चुनाव में पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने इसी सीट से तहरीके-इंसाफ पार्टी के यास्मीन राशीद को बड़े अंतर से हराया था। इस बार भी वो इसी सीट से नवाज की पत्नी कुलसुम के खिलाफ मैदान पकड़ेंगे।