दिल्ली

गाजीपुर स्लॉटर हाउस के लिए EDMC ने जारी किया नया टेंडर

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने गाजीपुर स्लॉटर हाउस लिए नया टेंडर जारी कर दिया है. निगम की मेयर निर्मल जैन ने बताया कि इस टेंडर प्रक्रिया में काफी बदलाव किए गए हैं. कुछ दिनों पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा अलाना मीट कंपनी को स्लॉटरहाउस को चलाने के लिए 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था. जिसको लेकर निगम में विवाद चल रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद अब निगम ने नए सिरे से टेंडर जारी किए हैं.

दो तरीके से भरा जा सकेगा टेंडर

For fear of mobs, not law: Why Delhi's buffalo trade market ...

निगम अधिकारियों ने बताया कि नए टेंडर को ऑनलाइन और मैनुअल दोनों तरीके से भरा जा सकेगा. 20 जुलाई 2020 से टेंडर आमंत्रित करने के लिए इसे निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसके ऑनलाइन भरे जाने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2020 और मैनुअल भर जाने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2020 रखी गई है.

खत्म की गई मार्किंग सिस्टम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने बताया कि नए टेंडर प्रक्रिया में मार्किंग सिस्टम को खत्म कर दिया गया है और टेक्निकल बिड में भी काफी छूट दी गई है. साथ ही फाइनेंसियल बिड में जो पहले नेटवर्क काफी ज्यादा की शर्त थी, उस राशि को घटाकर अब मात्र 25 करोड़ रुपये रखा गया है. रेंडरिंग प्लांट चलाने के अनुभव संबंधी अनिवार्यता को भी नए टेंडर में समाप्त कर दिया गया है.

आसान हुई प्रक्रिया

निर्मल जैन ने बताया कि पहले के टेंडर में बिडर कंपनी पर पिछले 5 वर्षों के लिए 40 करोड़ रुपये वार्षिक लाभ शेयर के शर्त की अनिवार्यता थी. उसको घटाकर मात्र 6 करोड़ रुपये कर दिया गया है. पहले के टेंडर में जो परफॉर्मेंस गारंटी 40 करोड़ रुपये रखी गई थी, उसे हटाते हुए मात्र 6 माह की रॉयलटी फीस के बराबर कर दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com