गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं. यहां एक स्थानीय दैनिक में काम करने वाले पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी गई. पत्रकार ने गाजियाबाद अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर विजय नगर पुलिस को दी थी. इस मामले में न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी की गिरफ्तारी की. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी. पत्रकार जिंदगी और मौत से यशोदा अस्पताल में लड़ रहा है. इस मामलें में पुलिस ने देर रात में ही सीसीटीवी फुटेज और दी गई छेडछाड की शिकायत के आधार पर ताबडतोड छापेमारी करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने रात में ही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया था. इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारी. करीब 5-6 बदमाशों ने पहले विक्रम जोशी को घेरा और फिर उनके साथ मारपीट की. बाद में विक्रम जोशी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
आरोप है कि बदमाशों द्वारा उनकी भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी. जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी थी. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार रात विक्रम को गोली मार दी. विक्रम के सिर में गोली लगी है.
परिजनों का कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती, तो यह घटना ना होती. विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. विजय नगर पुलिस के खिलाफ उच्चाधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही है कि लोगों की शिकायत को गंभीरता से न लेकर पुलिस मामलों को लटकाने का काम कर रही है।