latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

फील्ड पर काम करने का अच्छा-खासा अनुभव गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ को

जे. रविंदर गौड़ के नेतृत्व में बदल जाएगा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट मिजाज

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ईमानदार और तेजतर्रार अधिकारियों को फील्ड पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में आगरा पुलिस कमिश्नर रहे जे. रविंदर गौड़ को अब गाजियाबाद कमिश्नरेट का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जे. रविंदर गौड़ को फील्ड पर काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर रेंज की भी जिम्मेदारी संभाली है।

जे. रविंदर गौड़ 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर, 1973 को हुआ था। वो तेलंगाना के रहने वाले हैं। उन्होंने पब्लिक एडमिन में एमए किया है। रविंदर गौड़ ने 11 जनवरी 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाली थी। करीब 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने कई नए प्रयोग कर नई पुलिसिंग सिखाई है। उन्होंने जब इस पद पर ग्रहण किया था तब आगरा पुलिस जगदीशपुरा कांड में घिरी हुई थी। लेकिन जे रविंदर गौड़ ने ना केवल मामले में निष्पक्ष जांच कराई बल्कि गैंग के आरोपियों को जेल भी भेजा था। आगरा में उनके कार्यकाल में कई बड़े मामले का खुलासा भी हुआ है.

गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर की गिनती यूपी में तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. उन्होंने 15 महीने के कार्यकाल में नए प्रयोगों से नई पुलिसिंग सिखाई. जे. रविंद्र गौड़ साक्ष्य आधारित विवेचना से लेकर बीट पुलिस अधिकारी की व्यवस्था लागू कराई. इसके साथ ही उनके नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने कई बड़े गुडवर्क किए.  समय से ऑफिस आना और जनसुनवाई को लेकर भी उनकी पहचान है. आगरा में तैनाती के दाैरान  गौड़ ने कार्यालयों, थानों और पुलिस चौकियों के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया. जिले में कई थाने आइएसओ सर्टीफाइड बन गए. पुलिस कमिश्नर ने साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली लागू की. इसकी पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी. फीडबैक सेल से थानों में पनप रहे भ्रष्टाचार पर नजर रखी.

आईपीएस गौड़ आगरा से पहले गोरखपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। वो मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही कई जिलों और रेंज में डीआईजी और आईजी भी रह चुके हैं। वो डीआईजी एसआईटी लखनऊ के पद पर भी रह चुके हैं। इस वजह से फील्ड में रहकर कानून व्यवस्था को बनाये रखने का उनके पास काफी अनुभव है। साल 2017 में उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने लखनऊ के पूर्व एसएसपी रहे जे रविंदर गौड़ से मुरादाबाद में पूछताछ की थी। सीबीआई बरेली में उनकी तैनाती के दौरान हुए फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button