
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा काे लाेनी विधायक नंद किशाेर गुर्जर से विवाद भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया.
उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्रर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है. आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
इसके साथ ही चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए हैं. SSP बुलंदशहर श्लोक कुमार को SSP मथुरा बनाया गया है. वहीं SP बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है. इसके साथ SP बागपत अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है. सूरज कुमार राय, सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को SP बागपत बनाया गया है.
प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए अजय कुमार मिश्रा
इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव चल रहा था. नंद किशोर गुर्जर ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लखनऊ तक पुलिस कमिश्नर की शिकायत की थी, जिसके बाद अब अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटा दिया गया. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है.
अजय कुमार मिश्रा के तबादले के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर समर्थकों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. पिछले एक साल में अजय कुमार मिश्रा और नंदकिशोर गुर्जर के बीच कई मुद्दों को लेकर ठन चुकी थी. गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से अजय मिश्रा की शिकायत की थी.
अपने ढाई साल के कार्यकाल में अजय कुमार मिश्रा कई बार विवादों में आए.
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तो उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. कलश यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक की पुलिस से हाथापाई हो गई थी और उनके कपड़े भी फट गए थे. विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे. अजय कुमार मिश्रा का डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद से भी विवाद हो चुका था. एक हफ्ते पहले ही मंदिर में जूना अखाड़े की सबसे बड़ी कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.