
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । बार एसोसिएशन गाजियाबाद में सचिव पद के लिए आज नामांकन हुआ। सचिव पद पर अमित नेहरा और हरेन्द्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि पूर्व में भी इन दोनों सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसमें जीत को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। बाद में अमित नेहरा सचिव पद देख रहे थे। लेकिन हरेन्द्र द्वारा इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने के बाद सचिव पद के चुनाव को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद फिर से सचिव पद पर नामांकन कराएं जा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया आज दोपहर तक रही। उसके उपरांत नामांकन वापसी और जांच का काम होगा। 18 अप्रैल को सचिव पद के लिए मतदान हाेगा।