
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक नवजात को छुड़ाया गया है. जिसकी उम्र सिर्फ 3 से 4 दिन की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह गुजरात और राजस्थान से शिशुओं को लाकर उन्हें दिल्ली एनसीआर में परिवारों को सप्लाई करता था.
गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं में एक पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रह चुकी हैं.
द्वारका स्थित स्पेशल स्टाफ की टीम को मानव तस्करी के नेटवर्क के बारे में इनपुट मिला और इस इनपुट पर आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्ध नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की चेक किया और करीब 20 दिनों तक संदिग्धों पर नजर रखी गई.
उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 178/25, के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(4), 61(2), और 3(5) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 81 के तहत दर्ज किया गया.
द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सरोज नामक महिला के निर्देश पर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि “पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह की सरगना सरोज के निर्देश पर वे अपने साथियों के साथ राजस्थान और गुजरात से नवजात शिशुओं को लाते थे और उन्हें दिल्ली के अमीर परिवारों को करीब 5-10 लाख रुपये में बेच देते थे।”
पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता, गिरोह की सरगना सरोज और अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.