
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया एवं नरेश बंसल, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा आदि ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया.
इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंति की पूर्व संध्या पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने काली मस्जिद डीडीए फ्लैट्स (सीताराम बाजार वार्ड) में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया.
इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंति की पूर्व संध्या पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने काली मस्जिद डीडीए फ्लैट्स (सीताराम बाजार वार्ड) में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही. उन्होंने बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को स्मरण कराते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया.

वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौके पर कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता होते हुए मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने अपने जन्म स्थल पर एक ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा का अनावरण किया है जो समाजिक न्याय और एकता के प्रतिक हैं. सचदेवा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और सम्मान के प्रतीक हैं.