
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। सर गंगाराम अस्पताल के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने सभी डॉक्टरों की हौसला अफजाई करते हुए सर गंगाराम अस्पताल के कोविडकाल के दौरान किए गए काम की सराहना की. साथ ही सर गंगाराम अस्पताल को लेकर तीन बड़े वादे किए, जिसमें उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम जमीन देंगे, तुम आगे बढ़ो.
दअरसल, मुख्यमंत्री ने यहां मेडिकल कॉलेज बनवाने और मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने की घोषणा की. साथ ही अस्पताल के पास की सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का वादा भी किया. इस दौरान सर गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने वर्ष 2024-25 के लिए अस्पताल की प्रदर्शन रिपोर्ट प्रस्तुत की.
डॉ. स्वरूप ने कहा कि 13 अप्रैल एक अत्यंत पावन दिन है. हमारे लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि हमारे संस्थापक और परोपकारी सर गंगाराम का जन्म 13 अप्रैल, 1851 को हुआ था. इसी दिन 1921 में लाहौर में सर गंगाराम अस्पताल की नींव रखी गई थी और 1954 में दिल्ली के अस्पताल की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी.
बता दें कि, सर गंगाराम अस्पताल 900 से अधिक बेड और 71 विभागों वाला एक प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी टर्शियरी केयर अस्पताल है, जो चिकित्सा सेवाओं और इलाज की एक विस्तृत सुविधा प्रदान करता है. इस अवसर पर बोलते हुए सर गंगाराम ट्रस्ट सोसायटी के चेयरमैन नेफ्रोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. डी.एस. राणा ने कहा कि सर गंगाराम अपने समय के एक महान इंजीनियर और परोपकारी थे.