
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तमिलनाडु में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए नयनार नागेन्द्रन को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के रूप में नैनार नागेन्द्रन की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से की जाएगी. बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल नागेन्द्रन ने ही नामांकन दाखिल किया, जिसके चलते उनका चयन सर्वसम्मति से कर लिया गया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलई ने स्वयं उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे अन्य वरिष्ठ नेताओं का समर्थन भी प्राप्त हुआ. इस तरह नयनार नागेन्द्रन को बिना किसी विरोध के प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया.
नयनार नागेन्द्रन की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है. इसके अलावा राज्य में भी अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. तमिलनाडु में बीजेपी अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में जुटी है. संगठन का मानना है कि नागेन्द्रन के नेतृत्व में पार्टी राज्य में अधिक प्रभावशाली भूमिका निभा सकेगी.
अन्नालाई ने कहा था वो दौड़ में नहीं हैं
इस पद के लिए वनाथी श्रीनिवासन और तमिलिसाई सुंदरराजन जैसे नामों की अटकलों के बावजूद नागेन्द्रन को अंततः चुना गया क्योंकि अन्नामलाई ने स्पष्ट किया था कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है. अगर चाहें तो मैं इसका सोशल मीडिया वर्जन या टीवी के लिए छोटा बुलेटिन भी तैयार कर सकता हूं.
कौन हैं नयनार नागेन्द्रन?
नयनार नागेन्द्रन अन्नाद्रमुक में मंत्री रह चुके हैं. वह 2017 में अन्नाद्रमुक छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2019 में उन्होंने भाजपा की ओर से रामनाथपुरम लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2021 में तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ाया और इसमें उन्हें जीत भी मिली. विधायक होने के बावजूद उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा, लेकिन वे वहां जीत नहीं पाए.
बीजेपी ने 2021 में अन्नामलाई को हाथों में सौंपी थी कमान
दरअसल, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलई को राज्य बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव के समय भी तमिलनाडु बीजेपी की कमान अन्नामलई के हाथों में ही थी. हालांकि, चुनाव में पार्टी सीट तो नहीं जीत पाई लेकिन वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी करने में सफल रही है.