latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

उमा भारती की अपील पर गुर्जर समाज ने रखा धैर्य, रामभक्तों का दिल्ली की ओर अग्रसर होना टल गया

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। श्रीरामकथा की मंगल कलश यात्रा पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में 13 अप्रैल को दिल्ली कूच का कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने शुक्रवार को गाजियाबाद के आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

महासभा के अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती के अनुरोध पर लिया गया है। उन्होंने समाज से अपील की थी कि राष्ट्रहित में सामाजिक सौहार्द और संवाद को प्राथमिकता दी जाए। उनके इस सम्मानजनक अनुरोध के बाद विभिन्न संगठनों और समाज ने सामूहिक विचार-विमर्श के बाद दिल्ली कूच को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

20 मार्च को लोनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित श्रीरामकथा की मंगल कलश यात्रा के दौरान 11,000 से अधिक कलश लेकर निकलीं महिलाओं पर पुलिस द्वारा कथित रूप से लाठीचार्ज किया गया था। इस घटना में विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी प्रभावित हुए थे, जिसके चलते उनके कपड़े तक फट गए। इस घटना से हिन्दू समुदाय में भारी नाराजगी फैल गई थी।

गुर्जर समाज ने इसके विरोध में महापंचायत का आयोजन किया और 13 अप्रैल को दिल्ली कूच करके प्रधानमंत्री से मिलने का निर्णय लिया था। दावा किया गया था कि उन्हें 10 लाख से अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन साध्वी उमा भारती के हस्तक्षेप के बाद इस निर्णय को स्थगित किया गया।

प्रेस वार्ता में उपस्थित लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 20 मार्च को लोनी में हुई घटना बहुत ही पीड़ादायक थी। उन्होंने फिर से दोहराया कि वे अपनी बात पर कायम हैं और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है कि इस मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं 36 बिरादरी, सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों, और बार एसोसिएशन सहित सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस कठिन समय में मेरा मनोबल बनाए रखा। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।”

राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने यह भी बताया कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगेगा, ताकि इस मामले से जुड़ी भावनाओं को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जा सके।

महासभा और विधायक ने एक स्वर में कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है और आशा है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी श्रीराम भक्तों पर अत्याचार करने का दुस्साहस न कर सके।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव चौ. कुलदीप गुर्जर, प्रख्यात कलाकार ब्रह्मपाल नागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com