
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के अंदर से एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले आपने डांस, फाइट और खुलम-खुल्ला प्यार के वीडियो देखे होंगे। लेकिन यहां एक शख्स डीएमआरसी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। वायरल वीडियो में ये शख्स शराब के साथ अंडे खा रहा है।
सर यह युवक के दिल्ली मेट्रो में बैठकर शराब पी रहा है @DelhiPolice @OfficialDMRC@CISFHQrs @HMOIndia
इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए pic.twitter.com/O8YLMeKMu5
—
Jitendra pratap singh
(@jpsin1) April 7, 2025
एक्स पर एक शख्स ने इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो कब और किसी मेट्रो लाइन का है। इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले ये शख्स आरक्षित सीट पर बैठा हुआ है। जिसने पैंट और शर्ट पहन रखी है। सबसे पहले ये शख्स अपने बैग से अंडा निकालता है। अंडे को छीलने के लिए मेट्रो में पकड़ने वाले रॉड पाइप से अंडे को छीलता है।
इसके बाद शराब का गिलास तैयार करता है। लेकिन इसके सामने बैठे किसी शख्स ने इसकी इस करतूत को कैमरे में कैद कर लिया। शराब और अंडा तैयार होने के बाद ये शख्स चाव से इसे खाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।