
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। रामनवमी के अवसर पर देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल था, और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक भव्य शोभायात्रा आयोजित की। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी, DJ, भक्ति गीत और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा के सुचारु आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन के तहत, यह यात्रा शांति से संपन्न हुई। हर जगह पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी गई।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हिंदू समाज को एकजुट करने की एक पहल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बांटेंगे तो काटेंगे” के संदेश को ध्यान में रखते हुए कहा कि हम हर वर्ष यह शोभायात्रा निकालते हैं ताकि हिंदू समाज को जोड़ने और एकता का संदेश दिया जा सके।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा परंपरागत रूप से हर साल निकाली जाती है और इस बार भी इसे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।