latest-newsदेश

रामेश्वरम में पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, रामनाथ स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

विशेष संवाददाता

चेन्नई: रामनवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बड़ी सौगात देते हुए रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे. यह देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस नया पंबन ब्रिज समुद्र के ऊपर उठ सकता है.

इसके 535 करोड़ रुपये की लागत पर बनाया गया है. 2019 में पीएम मोदी ने इस ब्रिज का शिलान्यास किया था. नया रेलवे ब्रिज रामेश्वरम द्वीप और मुख्य भूमि के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने वाली सौ साल पुरानी प्रतिष्ठित संरचना की जगह लेगा. यह पुल समुद्र के ऊपर लगभग 2.08 किलोमीटर तक फैला. यह समुद्र तल से लगभग 17 मीटर ऊपर है.

रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना

ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो भी किया और फिर राम नवमी के अवसर पर इस पवित्र शहर के प्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया. इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई उनके साथ थे.

‘भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह भारत रत्न डॉ कलाम की भूमि है. उनके जीवन ने हमें दिखाया कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे के पूरक हैं. इसी तरह रामेश्वरम के लिए नया पंबन ब्रिज तकनीक और परंपरा को एक साथ लाता है. हजारों साल पुराने शहर को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जोड़ा जा रहा है. मैं अपने इंजीनियरों और श्रमिकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं. यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है…”

‘कनेक्टिविटी बेहतर होगी’

उन्होंने कहा, “नई ट्रेन सर्विस से रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इससे तमिलनाडु में व्यापार और पर्यटन दोनों को फायदा होगा. युवाओं के लिए नई नौकरियां और अवसर भी पैदा होंगे…पिछले 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना कर लिया है. इतनी तेज वृद्धि का एक बड़ा कारण हमारा शानदार आधुनिक बुनियादी ढांचा भी है. पिछले 10 सालों में हमने रेल, सड़क, हवाई अड्डे, पानी, बंदरगाह, बिजली, गैस पाइपलाइन जैसे बुनियादी ढांचे के लिए बजट में करीब 6 गुना वृद्धि की है.”

उन्होंने कहा, “आज देश भर में बड़े निर्माण प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उत्तर में जम्मू और कश्मीर में, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में से एक, चेनाब ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. पश्चिम में, मुंबई में, भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल, अटल सेतु का निर्माण किया गया है. पूर्व में, असम में, आप बोगीबील ब्रिज देख सकते हैं और दक्षिण में दुनिया के कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिजों में से एक, पंबन ब्रिज का निर्माण किया गया है…”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा “पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी विकसित किए जा रहे हैं. देश की पहली बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें हमारे रेल नेटवर्क को और उन्नत बना रही हैं…”

माहो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन का उद्घाटन

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ भारत सरकार द्वारा समर्थित माहो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. इस बीच प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे.

इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,”संपर्क बढ़ाना और दोस्ती बढ़ाना! अनुराधापुरा में, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया. सिग्नलिंग परियोजना में शामिल माहो-अनुराधापुरा सेक्शन के साथ एक एडवांस सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम का भी शुभारंभ किया. भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं में समर्थन करने पर गर्व है.”

राम सेतु का किया दर्शन

श्रीलंका से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई जहाज से राम सेतु के दर्शन किए. उन्होंने ट्वीट किया, “थोड़ी देर पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे राम सेतु के दर्शन का सौभाग्य मिला और एक दिव्य संयोग के रूप में यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था. दोनों के दर्शन का सौभाग्य मिला. प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं.उनका आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे.”

पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा

बता दें कि पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे थे. वह अपनी यात्रा के अंतिम दिन ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा स्थित श्रीलंका वायु सेना बेस पहुंचे.यात्रा से पहले श्रीलंका ने पीएम मोदी को प्रतिष्ठित मित्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. ये किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com