
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। डासना स्थित शिवशक्ति धाम में 16 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक 21 दिवसीय शिवशक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना और सनातन धर्म की रक्षा करना है। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए धातु से निर्मित शिव परिवार की स्थापना भी की जाएगी।
इस आयोजन की जानकारी शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने दी। उन्होंने डॉ. उदिता त्यागी के साथ एक वीडियो संदेश में बताया कि यह महायज्ञ बगलामुखी जयंती (5 मई) तक लगातार 21 दिनों तक चलेगा।
महामंडलेश्वर ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा अब केवल महादेव और महाकाली के हाथों में है। वे ही हमें और हमारे धर्म को सुरक्षित रख सकते हैं। उनकी कृपा से ही हमें सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि महोत्सव के अंतिम दिन 6 मई 2025 को एक विशेष शास्त्रार्थ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मौलाना मदनी, तौकीर रजा सहित 1500 से अधिक इस्लामिक धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा। इस शास्त्रार्थ का उद्देश्य संवाद के माध्यम से धर्म, राष्ट्र और समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना होगा।
डॉ. उदिता त्यागी ने कहा कि यह महोत्सव नारी शक्ति, राष्ट्र शक्ति और सनातन संस्कृति का मिलन स्थल होगा। उन्होंने युवाओं से इस महायज्ञ में सहभागिता करने और सनातन संस्कृति से जुड़ने की अपील की।