
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर अभी फटे कुर्ते के साथ ही हैं। वो अपने फटे कुर्ते के साथ लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिले। उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से जब मुलाकात की तो यहां उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि लोनी में श्रीराम कथा की कलश यात्रा पर गाजियाबाद पुलिस ने अभद्रता की और श्रीराम चरित मानस का अपमान किया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोनी मामले में महिलाओं से अभद्रता और पुलिस की बर्बरता से जुड़ी तस्वीरें और सीडी भी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपी। यहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को आश्वस्त किया कि श्रीराम भक्तों पर बर्बरता करने वाले सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिससे भविष्य में कोई भी श्रीराम भक्तों पर लाठी बरसाने और श्रीराम चरित मानस का अपमान करने की सोच भी ना सके।
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लखनऊ में इस मुलाकात के फोटो भी साझा किये। गौरतलब है कि यहां वो अब इस मामले पर दूसरे डिप्टी सीएम से भी मिल चुके हैं। इससे पहले वो इस घटना के बाद डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य से मिले थे। उन्होंने भी इस घटना पर दुख जताते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सपोर्ट किया था। अब लखनऊ में दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक थे, विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुलाकात की और उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की और विधायक नंद किशोर गुर्जर का समर्थन किया।