
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा के कई सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2025-2026 की वित्तीय समितियों के सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की. जिसमें लोक लेखा समिति (पीएसी) भी शामिल है, जो सदन में हाल ही में प्रस्तुत सीएजी रिपोर्टों की जांच करेगी. अन्य दो समितियां सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति और अनुमान समिति हैं. तीन नौ सदस्यीय समितियों में सत्तारूढ़ बीजेपी के 6 विधायक और विपक्षी आम आदमी पार्टी के तीन विधायक हैं.
पीएसी के सदस्य भाजपा विधायक अजय महावर, अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत, राज कुमार चौहान, सतीश उपाध्याय और शिखा राय होंगे। विपक्ष की नेता आतिशी, कुलदीप कुमार और वीरेंद्र सिंह कादियान सहित आप विधायक भी पैनल के सदस्य होंगे.
विधानसभा की इन समितियों में शामिल होंगे ये विधायक
लोक लेखा समिति
1. अजय महावर
2. अरविंदर सिंह लवली
3. आतिशी
4. कैलाश गहलोत
5. कुलदीप कुमार
6. राज कुमार चौहान
7. सतीश उपाध्याय
8. शिखा रॉय
9. विरेन्द्र सिंह कादियान
चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में पेश की गई स्वास्थ्य, वायु प्रदूषण, उत्पाद शुल्क, वित्त और विनियोग खातों पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को जांच और सिफारिशों के लिए पीएसी को भेज दिया गया है. पीएसी पिछली आप सरकार के वित्त और विनियोग खातों की भी जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपये के बिल और उपयोग प्रमाण पत्र जमा न करने का खुलासा हुआ है. चार रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार के वित्त खातों और विनियोग खातों से संबंधित हैं.
सरकारी उपक्रमों की समिति में बीजेपी विधायक दीपक चौधरी, गजेंद्र द्राल, अनिल गोयल, कुलदीप सोलंकी, राज करण खत्री और तिलक राम खत्री सदस्य हैं, जबकि AAP की ओर से संजीव झा, प्रेम चौहान और अजय दत्त पैनल के सदस्य होंगे. यह समिति AAP शासन में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर सीएजी की रिपोर्ट पर गौर करेगी, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक परिवहनकर्ता को 14,000 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ है.
सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति
1. अहिर दीपक चौधरी
2. अजय दत्त- AAP
3. डॉ. अनिल गोयल
4. गजेन्द्र दराल
5. कुलदीप सोलंकी
6. प्रेम चौहान- AAP
7. राज करन खत्री
8. संजीव झा- AAP
9. तिलक राम गुप्ता
प्राक्कलन समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह यादव, हरीश खुराना, कुलवंत राणा, पूनम शर्मा, संजय गोयल और संदीप सहरावत (सभी बीजेपी से), और इमरान हुसैन, सोम दत्त और आप से विशेष रवि हैं.
प्राक्कलन समिति
1. गजेंद्र सिंह यादव
2. हरीश खुराना
3. इमरान हुसैन- AAP
4. कुलवंत राणा
5. पूनम शर्मा
6. संदीप सहरावत
7. संजय गोयल
8. सोम दत्त- AAP
9. विशेष रवि- AAP
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा आज आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में कथित रूप से हो रही बिजली की कटौती के बारे में नियम-54 के तहत ध्यानाकर्षण का नोटिस दिया था. इस नोटिस को स्वीकार किया गया और ध्यानाकर्षण को कार्यसूची में स्थान दिया गया. यह बहुत आश्चर्यजनक रहा कि जैसे ही शाम को 04 बजकर 40 मिनट पर सदन में ध्यानाकर्षण को विचार के लिए लिया गया, उस समय न तो कुलदीप कुमार सदन में उपस्थित थे और न ही विपक्ष का कोई सदस्य सदन में मौजूद था. विपक्ष का यह रवैया पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना रहा. सदन विधायी प्रक्रिया और नियमों से चलता है. इस तरह कार्यसूची में सम्मिलित अपने ही सूचीबद्ध विषय के दौरान पूरे विपक्ष का सदन से अनुपस्थित होना शोभनीय नहीं कहा जा सकता.
उन्होंने कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं. इसलिए कुलदीप कुमार और अन्य विपक्षी सदस्यों के अनुपस्थित होने के बावजूद ध्यानाकर्षण के विषय पर सदन में विचार किया गया. आठ सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये और विपक्ष के इस रवैये की भी निंदा की.