latest-newsउत्तर प्रदेश

वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए यूपी में अलर्ट, सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मियों की छुट्ट‍ियां रद

विशेष संवाददाता

लखनऊ। ईद व राम नवमी की सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए सभी जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसके दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के अवकाश रद कर दिए हैं।
जिन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के अवकाश स्वीकृत हो गए थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश दिया गया है। आईजी कानून-व्यवस्था की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। डीजीपी ने सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस अधिकारियों को फील्ड पर भ्रमणशील रहने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त कराए जाने का निर्देश दिया है।

बता दें, लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारी हंगामे के बीच इस विधेयक को पेश किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का जमकर विरोध किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनको जवाब भी दिया।

अमित शाह ने कहा कि विधेयक पर बनी जेपीसी कमेटी के सुझाव को कैबिनेट ने मंजूर किया है। ऐसे में प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर का मतलब नहीं है। अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर कर सकते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है। हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं।

व‍िपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिल में पहले भी संशोधन की कोशिश हुई, 2013 में वक्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव हुआ, एक कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता।

जमीनों को लेकर रची जा रही साजि‍श: ड‍िंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, “सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है… आम जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है… (वक्फ की) जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है। इसमें गरीबों को कुछ नहीं मिलेगा। सत्ता पक्ष उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल ला रहा है।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com