
नई दिल्ली, 1 अप्रैल 2025 । राजधानी दिल्ली के रैडिसन ब्लू, पश्चिम विहार में भव्य और प्रतिष्ठित नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। यह उल्लेखनीय पुरस्कार समारोह सुश्री मीनू शर्मा, सेवन फ्रेम्स इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की संस्थापक, एक प्रसिद्ध इवेंट प्लानर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट विशेषज्ञ, सुश्री अक्षिता शर्मा और श्री नरेश कुमार, निदेशक, सुपरहाइलैम लिमिटेड के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के डीसीपी श्री आलोक कुमार और प्रसिद्ध अभिनेता श्री कुलदीप सरीन ‘माननीय अतिथि’ के रूप में उपस्थित रहे।
यह भव्य आयोजन उन व्यक्तियों को सम्मानित करने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच बना, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सफलता हासिल की। इस अवसर को और भी यादगार बनाया प्रतिभाशाली गायिका अक्षिता शर्मा की सुरमयी आवाज़ ने, जिन्होंने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से दर्शकों को मोहित कर दिया।
सेवन फ्रेम्स इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की संस्थापक सुश्री मीनू शर्मा ने सभी प्रतिष्ठित अतिथियों, प्रायोजकों और विशेष रूप से भाग्यश्री का आभार व्यक्त किया, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस भव्य आयोजन को कई प्रमुख प्रायोजकों का समर्थन प्राप्त था, जिनमें श्री विभोर अग्रवाल, संस्थापक, स्टेवेल टेक्नोलॉजीज; श्री अमित गुप्ता, निदेशक, जेम माइन्स; भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC); श्री विशाल मोंगा, प्रबंध निदेशक, पी.के. फाइन फूड्स; श्री अनिल कुमार, गौतम आर्ट्स; सुश्री माधवी अदवानी, संस्थापक, लक्ज़रीको.बिज़ और लक्ज़री क्लब; श्री अमित वर्मानी, फैशन डिज़ाइनर और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर; हबीब्स; सहजानंद लाइफ साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड; श्री रवि मल्होत्रा, निदेशक, मल्होत्रा इंडस्ट्री; श्री संजीव सिंघानिया, जे.जे. टेक्सटाइल; और श्री धीरज सिंघल, निदेशक, एशियन पॉली केम शामिल थे।