latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

गाजियाबाद में गुर्जर समाज की महापंचायत, नंदकिशोर गुर्जर को दिया गया समर्थन

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के लोनी में रामचरितमानस कथा की कलश यात्रा के दौरान पुलिस और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच हुई नोक-झोंक और धक्का-मुक्की का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सिरोली गांव में आयोजित गुर्जरों की महापंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि यात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं और विधायक से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 13 अप्रैल को देशभर के 20 लाख सनातनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर की ओर कूच करेंगे।

लोनी विधानसभा क्षेत्र के सिरौली गांव में गुर्जर समाज की एक महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का समर्थन करने के लिए एकत्रित हुए। इस महापंचायत में सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, बागपत और नोएडा समेत कई जिलों के गुर्जर समाज के सदस्य शामिल हुए।

महापंचायत में 20 मार्च को लोनी में हुई कलश यात्रा को रोकने के दौरान उत्पन्न हुई स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस अवसर पर रामचरितमानस के अपमान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फटने की घटना और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए गए। समाज ने मांग की कि दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाए।

13 अप्रैल को पीएम मोदी के घर कूच

सहारनपुर से आए राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोनू गुर्जर ने कहा कि हम मोदी के हैं और मोदी हमारे हैं। इसलिए हम 13 अप्रैल को पीएम मोदी के घर जाएंगे। जब तक मोदी नहीं मिलेंगे, तब तक हम वहीं रहेंगे। व्यस्तता के कारण अगर प्रधानमंत्री जी समय नहीं दे पाएंगे, तो वहीं बैठकर इंतजार किया जाएगा। महापंचायत में सहारनपुर, नोएडा, बागपत से भी समाज के लोगों ने भाग लिया।

पंचायत में आसपास के कई गांवों से आए लोगों ने रामचरितमानस के अपमान पर अपनी नाराजगी प्रकट की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं, इसलिए पूरे समाज को एकजुट होकर उनका समर्थन करना चाहिए।

इस महापंचायत में गुर्जर समाज के अलावा अन्य समुदायों के लोग भी शामिल हुए और विधायक नंदकिशोर गुर्जर को अपना समर्थन दिया। पंचायत में उपस्थित सदस्यों ने सनातन धर्म और समाज की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com