
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” माना जाता था, जबकि अब यूपी व्यापार और निवेश का केंद्र बन चुका है।
कैबिनेट मंत्री ने कानून-व्यवस्था के संदर्भ में बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में अपराध पर काबू पाया गया है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसके चलते या तो वे जेल में हैं या राज्य छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के “सुगंध और दुर्गंध” वाले बयान पर मंत्री सुनील शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को गाय माता से दुर्गंध महसूस होती है, लेकिन हमने उनके घरों और छतों से नोटों की गड्डियों की सुगंध देखी है।
सपा के राज्यसभा सांसद के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि ये लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और इन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए बताया कि विकास की राजनीति करने की बजाय वे केवल भ्रामक बयानों में लिप्त हैं।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगे आरोपों के संदर्भ में सुनील शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का पालन कर रही है। यदि किसी के पास कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें पेश किया जाए। हाल ही में सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
मंत्री ने आगे कहा कि योगी सरकार की नीतियों के चलते यूपी अब व्यापारियों और निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। जो पहले निवेशक यूपी में आने से हिचकते थे, वे अब बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं।